पर्सनलाइज्ड कंटेंट, डेली न्यूजलैटरससाइन अप

बच्चों में अस्थमा के लक्षण वयस्कों से अलग हो सकते हैं, एक्सपर्ट बता रहे हैं दोनों के बारे में विस्तार से

अस्थमा से पीड़ित बच्चे अकसर अन्य बच्चों की तुलना में अधिक बीमार होते हैं। उनके लिए खेलकूद जैसी शारीरिक गतिविधियों में शामिल हो पाना भी चुनौतीपूर्ण होता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप बच्चें में अस्थमा के लक्षणों की पहचान करें।
बच्चों में अस्थमा उनकी फिजिकल एक्टिविटीज को प्रभावित करता है। चित्र : अडोबीस्टॉक
Updated On: 11 Dec 2024, 04:15 pm IST

अंदर क्या है

  • अस्थमा क्या है?
  • बच्चों और वयस्कों में अलग क्यों हैं अस्थमा
  • बच्चों में दमा या अस्थमा के लक्षण
  • वयस्कों में दमा अथवा अस्थमा के लक्षण

2022 में ग्लोबल अस्थमा रिपोर्ट आई थी। भारत के लिए बहुत अच्छे आंकड़े नहीं थे उसमें। रिपोर्ट के अनुसार कुल 3 करोड़ 40 लाख अस्थमा से पीड़ित लोग भारत मे हैं। बच्चों की संख्या भी लाखों में है। इस रिपोर्ट की एक तस्वीर यह भी है कि दुनिया मे अस्थमा के जितने भी मरीज़ हैं, उनमें से 13 फीसदी केवल भारत से हैं। रिपोर्ट में कारणों का भी ज़िक्र था। जिनमें अस्थमा का देरी से निदान, बच्चों और बूढ़ों में अवेयरनेस की कमी, देरी से उपचार और दवाइयों का ज्यादा इस्तेमाल। कारणों में यह भी शामिल था कि भारत मे जो मेडिकल के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट हैं, उन्हें अस्थमा का सही ट्रीटमेंट करना नहीं आता।

बहरहाल, इस रिपोर्ट की बात हमने इसलिए क्योंकि हम आज अस्थमा पर ही बात करने जा रहे हैं। अस्थमा के शुरुआती लक्षण (Early symptoms of Asthma) क्या हैं, बच्चों में अस्थमा को कैसे पहचानें (Asthma symptoms) और इलाज़ (Asthma treatment for children) क्या है? ये सब बातें हम आज डॉक्टर से समझेंगे.

अस्थमा क्या है? (What is Asthma)

अस्थमा एक सांस की बीमारी है, जिसमें लोगों को सांस लेने में परेशानी होती है। विज्ञान के अनुसार कहें तो यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें मरीज़ की सांस लेने वाली नलियों में सूजन हो जाती है, जिससे उनका सांस लेना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में लोग अक्सर सांस फूलने, सीने में जकड़न, खांसी और सांस के साथ घरघराहट की आवाज़ की शिकायत करते हैं।

बच्चों और वयस्कों में अलग क्यों हैं अस्थमा (How is asthma different between children and adults?)

सांस सम्बंधी रोगों के डॉक्टर दीपक चन्द्र श्रीवास्तव के अनुसार बच्चों और बड़ों दोनों के दमा के लक्षणों में कुछ समानताएं भी हो सकती हैं और कुछ अंतर भी। इसलिए बेहतर है कि इसे अलग- अलग तरह से ही समझा जाए।

यह जरूरी है कि अस्थमा का समय रहते निदान कर लिया जाए। चित्र : अडोबीस्टॉक

बच्चों में अस्थमा का खतरा बड़ों के मुकाबले कई गुना अधिक होता है। पर्यावरण के प्रदूषण से ही बात शुरू करते हैं। अगर किसी बड़ी उम्र का व्यक्ति जिसे अस्थमा है तो वो शायद कुछ देर के लिए इसे झेल ले, लेकिन बच्चों में यह तुरन्त ट्रिगर का काम करेगा। इसके पीछे कारण ये है कि बच्चों के फेफड़े पूरी तरह से विकसित नहीं होते।

नतीजतन अगर बच्चे अस्थमा के मरीज़ हैं तो प्रदूषण का असर उन पर तुरन्त होगा। परिवार में किसी को अगर अस्थमा है तो उसका असर बच्चों पर तुरन्त पड़ेगा, बड़ों के साथ ऐसा नहीं है। उनका शरीर पूरी तरह से प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर चुका होता है। बड़ों का अस्थमा स्मोकिंग जैसी आदतों के कारण भी होता है लेकिन बच्चों में यह जिनेटिक हो सकता है।

अकसर बार- बार होने वाले सर्दी जुकाम से बच्चों की सांस फूलती है, जिससे अस्थमा का खतरा बढ़ता है। बड़ों में इस बात के रेयर चांसेस हैं कि सर्दी जुकाम अस्थमा का कारण बने क्योंकि बड़ों का शरीर इस हद तक संवेदनशील नहीं होता।

बच्चों में दमा या अस्थमा के लक्षण (Asthma symptoms in children)

1. सांस फूलना

सीढियां चढ़ते वक्त या खेलते वक्त अगर सांस फूलने लगे। खेल के आए बच्चे के आसपास ज़रूर रहें और अगर उसकी सांस फूलती दिखे तो डॉक्टर को दिखा दें।

2.खांसी आना

रात में सोते वक्त या सुबह उठने पर अगर बच्चे को खांसी आ रही है तो ये भी अस्थमा का लक्षण हो सकता है।

3. बार-बार सर्दी-जुकाम

बच्चे को अगर बार बार सर्दी जुकाम हो रहा है तो भी डॉक्टर को दिखा दीजिए क्योंकि यह भी अस्थमा के तमाम लक्षणों में से एक है।

इसके प्रति लापरवाही न बरतें। चित्र : अडोबी स्टॉक

4.ठंडी हवा में घबराहट

अगर ठंडी हवा लगते ही बच्चे को घबराहट हो तो भी ये अस्थमा का लक्षण हो सकता है। इसे छोटी सी बात मानकर इग्नोर ना करिए।

5. धूल-धुंआ से तुरन्त खांसी

अगर धूल या धुआं वाले इलाके में जाने पर बच्चे को तुरन्त खांसी आने लगे तो यह भी एक अस्थमा का ही लक्षण है।

वयस्कों में दमा अथवा अस्थमा के लक्षण (Asthma symptoms in adults)

1 खांसी

अक्सर रात में सोते वक्त या सुबह उठते वक्त खूब खांसी आ रही हो तो भी ये अस्थमा हो सकता है। ध्यान इस बात का रखना है कि बड़ों में खांसी कॉमन होना भी अस्थमा का लक्षण है। यह कोई ज़रूरी नहीं कि खांसी रात को या सुबह ही आए।

2 सांस लेते समय आवाज होना

सांस लेते समय सीटी जैसी आवाज आती हो खासकर सांस छोड़ते समय। मेहनत का काम करते वक्त या लगने पर सांस की आवाज़ अगर और तेज़ हो जाए तो डॉक्टर से सम्पर्क करिए।

3 सांस फूलना

नॉर्मली सांस लेने में कठिनाई हो या फिर सीढियां चढ़ने से,मेहनत का काम करने के दौरान अगर सांस लेने में कठिनाई हो तो यह अस्थमा का लक्षण हो सकता है। डॉक्टर को दिखा कर उचित इलाज कराइये।

4 सीने में दर्द

सीने में दर्द होना भी अस्थमा का लक्षण हो सकता है और इसके साथ सांस लेने में समस्या भी होती है। या दबाव महसूस करने के साथ-साथ सांस लेने में कठिनाई भी हो सकती है।

5 गले मे बलगम या कफ बनना

अक्सर गले से बलगम निकलने लगे और खांसी बढ़ जाए और खांसी के साथ सांस लेने में भी दिक्कत हो तो ये अस्थमा का लक्षण हो सकता है।

6 धूल में तुरन्त खांसी आना

ऐसा इलाका जो धूल और धुआं से प्रदूषित हो उस इलाके में तुरन्त खाँसी आने लगे और खांसी लगातार आए तो ये अस्थमा का ही लक्षण है।

क्या है बच्चों के लिए अस्थमा का इलाज़?

डॉक्टर दीपक चन्द्र श्रीवास्तव के अनुसार, अस्थमा का इलाज़ परमानेंटली कर पाना मुश्किल है। हां यह ज़रूर है कि अगर बच्चों में यह समय से डायग्नोस कर लिया गया हो तो जड़ से मिटाया जा सकता है।बड़ों में यह अक्सर क्रॉनिक स्थिति बन जाती है जिसे मिटाना मुमकिन नहीं। बच्चों को हम अक्सर हल्की दवाएं और हल्का इनहेलर देते हैं। बड़ो के केस में हमें परमानेंट एंटी इंफ्लेमेटरी दवाएं और इनहेलर देना पड़ता है।

अस्थमा से जुड़ी परेशानी को अवॉइड करने के लिए कुछ खास पोषक तत्वों की मदद से अपने शरीर को तैयार कर सकती हैं। चित्र : अडॉबीस्टॉक

अगर बच्चे को अस्थमा है तो इस रखें उसका ध्यान (Tips to taking care of children with Asthma)

1. बच्चे हों या बड़े, अगर अस्थमा के मरीज़ हैं तो उन्हें प्रदूषण से दूर रहना है। कभी भी बिना मास्क लगाए घर से नहीं निकलना।
2. कभी भी स्मोकिंग मत करिए। अगर बगल में कोई कर रहा हो तो उससे दूर हो जाइए।
3.दवाएं नियमित रखने से ही अस्थमा से बचाव किया जा सकता है,वरना ये हमेशा ट्रिगर करेगा।
4. घर में भी साफ सफाई रखें। धूल वाले गद्दे, तकिए और रजाई से दूर रहें। अस्थमा मरीज़ के सामने झाड़ू तक ना लगाएं।
5. बच्चों को खेलकूद से मत रोकें लेकिन खेलकूद के दौरान उनका ध्यान जरूर रखें। धूल का एक कड़ भी बच्चों में अस्थमा ट्रिगर कर देगा।
6. यदि आपको शक़ हो कि किसी चीज़ से कोई एलर्जी आपके अस्थमा को बार-बार ट्रिगर कर रही है तो तुरन्त एलर्जी टेस्ट करा लीजिये। और फिर उससे दूरी बरतिए।
7. कम मसालेदार खाना खाइए और पानी खूब पीजिए। हरी सब्जी खूब खाइए।
8. सांस फूलने के डर से व्यायाम मत छोड़िये, अगर व्यायाम करते वक्त सांस फूले तो डॉक्टर से पूछकर उनके बताए व्यायाम करिए।

यह भी पढ़ें – स्वेटर पहन के सोने के 6 बड़े नुकसान, डॉक्टर से जानिए ठंडे मौसम में खुद को गर्म रखने के उपाय

लेखक के बारे में
राेहित त्रिपाठी

गोरखपुर यूनिवर्सिटी से स्नातक और लिखने-पढ़ने की आदत। रेख्ता, पॉकेट एफएम, राजस्थान पत्रिका और आज तक के बाद अब हेल्थ शॉट्स के लिए हेल्थ, फिटनेस, भारतीय चिकित्सा विज्ञान और मनोविज्ञान पर रिसर्च बेस्ड लेखन।

अगला लेख