लॉग इन

इन 5 तरीकों से करें नीम को अपने हेयर केयर रुटीन में शामिल और पाएं हेयर फॉल से छुटकारा

Published on:6 April 2023, 18:11pm IST

कई बार हार्मोंनज इंबैलेंस, हेयर ट्रीटमेंट और सूरज की तेज़ किरणें बालों को कमज़ोर बना देती है। ऐसे में एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर नीम की पत्तियों का पेस्ट, तेल और अर्क बालों को मज़बूत बनाने का काम करते है। फोलिक्स को बेहतर बनाने के साथ साथ बालों के टैक्सचर में भी सुधार करते है।

1/5

नीम का पाउडर- नीम के पाउडर में एसेंशियल ऑयल मिलाकर बालों में लगाएं। इससे बालों में मौजूद बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करता है। इसे नियमित तौर पर लागने से हेयरफॉल कम हो जाता है। इसके अलावा नीम पाउडर में पानी मिलाकर बालों में इसका लेप लगाने से भी सिर को ठंडक मिलती है। नीम का पाउडर बनाने के लिए की पत्तियों को दो से तीन दिन तक तेज़ धूप से सुखाकर और फिर उन्हें ब्लैण्ड कर लें। इसके बाद इसे एक डिब्बे में भरकर रख दें।

2/5

नीम और एलोवेरा जेल- बालों को स्मूद और घना बनाने के लिए नीम की पत्तियों के पेस्ट को बालों में लगाएं। इसके लिए सबसे पहले नीम की पत्तियों को धो लें। उसके बाद उसमें एलोवेरा जेल को मिलाए और थोड़ा सा पानी भी एड करें। इन चीजों को ब्लैण्ड करने के बाद बालों पर अप्लाई करें। बालों की जड़ों मे इसे लगाने से फोलिक्स मज़बूत होते हैं। साथ ही बालों का रूखापन भी दूर हो जाता है।

3/5

नीम और अदरक का रस- डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए नीम के तेल में अदरक का रस मिलाकर लगाएं। दो चम्मच नीम के तेल में एक इंच अदरक का रस मिलाकर बालों में मसाज करें। 5 से 10 मिनट की मसाज के बाद अगले दिन सुबह बालों को धो लें। बालों को नेचुरली हेल्दी बनाने के लिए इस उपाय को सप्ताह में दो बार अवश्य करें। इससे बालों में मौजूद सभी प्रकार का बैक्टीरियल इंफेक्शन अपने आप दूर हो जाता है।

4/5

नीम का पानी- नीम की कुछ पत्तियों को धोकर उबाल लें। जब पानी की माख आधी रह जाए, तब पानी को छान लें। इसके बाद पानी का ठण्डा होने के लिए रख दें। अब शैम्पू करने के बाद इस पानी से बालों को धो लें। ये पानी बालों को कंडीशन करने का काम करता है। साथ ही स्कैल्प संबधी समस्याओं को भी रोकने का काम करता है।

5/5

नीम और दही-अगर आप पतले और हल्के बालों की समस्या से परेशान हैं, तो दही और नीम की पत्तियों को मिलाकर एक पैक बना लें। आप चाहें, तो इसमें शिकाकाई पाउडर भी एड कर दें। इसे घोल को बालों में लगाने से बाल टूटने की समस्या समाप्त हो जाती है। दही हमारे बालों को रूखेपन से भी बचाने में मददगार साबित होता है।

NEXT GALLERY