लॉग इन

अगर प्यूबिक हेयर शेव करने पर होती है परेशानी, तो यहां जानिए सेफ और हेल्दी तरीका

अपनी शरीर को साफ रखने के साथ इंटीमेट हाइजिन मेंटेन करना भी बेहद ज़रूरी है। इसमें लापरवाही बरतने पर हम कई स्वास्थ्य समस्याओं मे घिर सकते हैं। जानिए क्या हाओ प्यूबिक हेयर रिमूव करने का सही तरीका।
बस सही तकनीक का पालन करें और इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं होगा।चित्र : शटरस्टॉक
ईशा गुप्ता Published: 5 Sep 2022, 19:00 pm IST
ऐप खोलें

अपनी बॉडी को हेल्दी बनाए रखने के साथ क्लीन रखना भी बेहद जरुरी है। क्योंकि हाइजिन मेंटेन न करने पर बेक्टेरियल इन्फेक्शन्स हो सकते हैं, जो धीरे- धीरे बड़ी बीमारियों का रुप लेने लगते हैं। इसी प्रकार हमारें गुप्तांगो को भी हाइजिन और केयर की बेहद आवश्कता होती है। क्योंकि ठीक प्रकार से हाइजिन मेंटेन नहीं करने पर कई समस्याएं खड़ी हो सकती है। लेकिन सबसे पहले जानते हैं कि वुलवर हेयर रिमूव करना क्यों जरूरी है?

जानिए क्यों जरूरी है वुलवर हेयर रिमूव करना

विशेषज्ञों के अनुसार अगर समय रहते या सही प्रकार से वुलवर हेयर रिमूव नहीं किए जाएं तो खुजली और इन्फेक्शन जैसी समस्याएं होने का खतरा बना रहता है। इसीलिए अपनी बॉडी की हाइजिन के साथ प्राइवेट पार्ट्स की हाइजिन और केयर करना जरूरी है। प्राइवेट पार्ट्स की हाइजिन मेंटेन करने के लिए कई चीजों पर ध्यान देना जरुरी होता है, जिसमें वुलवर हेयर क्लिन करना भी शामिल है।

जानिए क्यों जरूरी है वुलवर हेयर रिमूव करना चित्र : शटरस्टॉक

शेविंग करने का सही तरीका पता होना बेहद जरूरी

वैसे तो वुलवर हेयर क्लिन करने के लिए कई तरीके हो सकते है। लेकिन शेविंग करना सबसे आसन और अच्छा तरीका माना जाता है। क्योंकि इससे बालों की ग्रोथ को सेफ्टी से जड़ से हटाया जा सकता है। लेकिन कई बार सही तरीका पता नहीं होने के कारण शेविंग करने पर रेशेज और खुजली होने जैसी समस्याएं होने लगती है, जिस पर सही समय पर ध्यान नहीं देने पर बड़ी समस्या का कारण बन सकती है।

वुलवर हेयर क्लिन का सही तरीका बतातें हुए डॉ वैभवी शर्मा का एक इंस्टाग्राम पोस्ट सामने आया है, जिसमें उन्होंने शेविंग करते हुए बरती जाने वाली सावधानियों पर बात की है –

ट्रिमिंग है पहला स्टेप

शेविंग करने से पहले ट्रिमिंग करना एक सेफ और हाईजिनिक तरीका है। एक्सपर्ट के अनुसार शेविंग करने से पहले ट्रिमिंग करना बेहद जरूरी है, क्योंकि इस स्टेप से हमारें एक्स्ट्रा हेयर रिमूव हो जाते है, और शेविंग करना आसान जाता है।

एक्स्फोलिएट करना भी जरूरी

स्किन को डीप क्लीन करने के लिए एक्स्फोलिएट करना जरूरी होता है। एक्सपर्ट के मुताबिक ट्रिमिंग करने के बाद एक्स्फोलिएट करना बेहद जरूरी है, क्योंकि इस स्टेप से स्किन के डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाते हैं, जिससे शेविंग करना आसान हो जाता है।

बालों की ग्रोथ की दिशा में शेव करना शुरू करें।चित्र: शटरस्‍टॉक

इस प्रकार करें शेविंग

एक्स्फोलिएट करने के बाद स्किन क्लीन हो जाएगी। अब इस स्टेप पर शेविंग क्रीम इस्तेमाल करें। डॉ वैभवी शर्मा के मुताबिक शेविंग क्रीम लगाने के बाद बालों की ग्रोथ की दिशा में शेव करना शुरू करें।

आखिरी स्टेप है मॉइस्चराइज़र

शेविंग करने के बाद मॉइस्चराइज करना बेहद जरूरी होता है। डॉ वैभवी के अनुसार शेविंग करने के बाद बिना फ्रेग्रेंस वाला मॉइस्चराइजर लगाना बेहद जरूरी है। क्योंकि इस स्टेप पर स्किन के पोर्स खुल जाते हैं, और स्किन मॉइस्चराइज नहीं करने पर खुजली और इंफेक्शन होने का डर बना रहता है।

ईशा गुप्ता

यंग कंटेंट राइटर ईशा ब्यूटी, लाइफस्टाइल और फूड से जुड़े लेख लिखती हैं। ये काम करते हुए तनावमुक्त रहने का उनका अपना अंदाज है। ...और पढ़ें

अगला लेख