लॉग इन

कोकोनट शुगर के ये 5 फायदे जानकर आप भी करेंगी इसे रेगुलर शुगर से रिप्‍लेस

कोकोनट शुगर की खासियत यह है कि आप इसे वजन बढ़ने के गिल्‍ट के बिना भी आराम से खा सकती है। और इसके कुछ फायदे तो इतने कमाल के हैं कि आप इसे परमानेंटली यूज करने लगेंगी।
नारियल और अखरोट के पोषक तत्वों से भरपूर है यह रेसिपी। चित्र- शटरस्टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 10 Dec 2020, 12:48 pm IST
ऐप खोलें

यदि आप चीनी का कोई हेल्‍दी विकल्प खोज रही हैं, तो हमें आपको कोकोनट शुगर से परिचित करवाना होगा। कोकोनट शुगर अब धीरे-धीरे चीनी के विकल्‍प के तौर पर हमारी रसोई में स्थान बना रही है। पोषण विशेषज्ञ भी इसे रेगुलर शुगर से बेहतर मानते हैं।

कोकोनट शुगर और कुछ नहीं, बल्कि नारियल के पत्‍तों का ड्राई सेप है। यह अनप्रोसेस्‍ड है और यही इसकी सबसे बड़ी यूएसपी है, जिससे यह रेगुलर शुगर की बजाए ज्‍यादा स्‍वस्‍थ है।
अगर आप भी कोकोनट शुगर के बारे में जानना चाहती हैं, तो हम इसके कुछ स्‍वास्‍थ्‍य लाभ आपको गिनवा रहे हैं –

1. कोकोनट शुगर ज्‍यादा स्वास्थ्यवर्धक होती है

यह सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन यह सच है। इस गहरे भूरे रंग की शुगर में कैलोरीज बहुत कम होती है पर यह रेगुलर शुगर से अधिक पोषक होती है। जिंदल नेचरक्योर इंस्टीट्यूट में आहार विशेषज्ञ सुषमा के अनुसार, कोकोनट शुगर में फ्रुक्टोज और ग्लूकोज होता है। जबकि सामान्य चीनी में केवल ग्लूकोज होता है।

इसके अलावा, कोकोनट शुगर में आयरन, जिंक, पोटेशियम, पॉलीफेनोल, फ्लेवोनोइड और फाइबर में भी उच्च मात्रा में होता है, जबकि रेगुलर शुगर से इनमें से एक भी पोषक तत्‍व नहीं होता। इसीलिए कोकोनट शुगर आपके स्वास्थ्य के लिए ज्‍यादा बेहतर मानी जाती है।

2. इसमें बहुत कम कैलोरीज होती हैं

पांच ग्राम रेगुलर शुगर में लगभग 40 कैलोरी होती है। वहीं दूसरी ओर, इतनी ही कोकोनट शुगर में लगभग 20 से 25 कैलोरी होती है। अब, आप हिसाब लगा सकती हैं कि वजन कम करने के लिए कौन सी शुगर आपके लिए बेहतर होगी।

 

अगर आप अपना वजन कम करना चाहती हैं तो कोकोनट शुगर को आहार में शामिल करें। चित्र: शटरस्टॉक

3. कोकोनट शुगर आपकी गट हेल्‍थ के लिए बहुत अच्छी है

हम सभी जानते हैं कि गट हेल्‍थ के लिए प्रीबायोटिक्स कितने अच्छे होते हैं। ये पाचन को दुरुस्त रखते हैं जिसके कारण हमारा शरीर अच्छे से काम करता है। आपको यह जानकर खुशी होगी कि आपके आंत के में भी प्रीबायोटिक्स होते हैं।

सुषमा बताती हैं, “कोकोनट शुगर में इन्‍युलिन होता है, जो आहारीय रेशा है। यह आपकी गट हेल्‍थ के लिए फायदेमंद होता है। यह एक प्रीबायोटिक के रूप में कार्य करता है, जिससे आंत संबंधी समस्‍याओं से निजात मिलती है।”

4. यह रिफाइंड नहीं है, ऐसे में वीगन डाइट का बेहतर ऑप्‍शन है

यदि आप शाकाहारी या वीगन हैं, तो कोकोनट शुगर आपके लिए सबसे अच्‍छा विकल्‍प है। चूकि सामान्य चीनी को बोन चार से रिफाइंड किया जाता है, जबकि कोको शुगर के साथ ऐसा नहीं होता। इसलिए, यह न केवल स्वास्थ्यवर्धक है बल्कि 100% शाकाहारी भी है।

5. यह ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करती है

“ग्लाइसेमिक इंडेक्स (जीआई) भी कोकोनट शुगर का कम होता है। जीआई एक माप है जो हमारे ब्‍लड शुगर और ग्लूकोज के स्तर पर उनके प्रभाव के साथ-साथ कार्बोहाइड्रेट युक्त खाद्य पदार्थों का मूल्यांकन करता है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि नियमित चीनी के विपरीत कोकोनट शुगर इसमें 35वें स्‍थान पर है जबकि रेगुलर शुगर 60 से 65 के बीच आती है।”

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
कोकोनट शुगर का जीआई भी रेगुलर शुगर से कम होता है। चित्र: शटरस्टॉक

साथ ही, इसमें मौजूद इंसुलिन रक्त में ग्लूकोज के अवशोषण को धीमा करने में मदद करता है जो मधुमेह जैसी समस्याओं को रोकता है।

सुषमा ने निष्कर्ष देती हैं, “आइडियली आप एक दिन में 12 ग्राम कोकोनट शुगर का सेवन कर सकती हैं। क्‍योंकि इतने सारे लाभ होने के बावजूद इसे सीमित मात्रा में ही लेना चाहिए।”
ऐसा लगता है कि कोकोनट शुगर रेगुलर शुगर का एक बेहतर विकल्‍प है। तो देर किस बात की, बस इसे अपने आहार में शामिल कर ही लेना चाहिए।

टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख