लॉग इन

वेट लॉस जर्नी को और आसान बना सकता है करेले का जूस, जानिए यह कैसे काम करता है

अपने कड़वे स्वाद के लिए मशहूर करेले का जूस पिया जाए, तो वजन काम करने में मदद मिल सकती है। इसमें मौजूद पोषक तत्व वजन बढ़ने से रोकते हैं। करेले का जूस तैयार करना भी आसान है।
सभी चित्र देखे
करेले का जूस चीनी को फैट में परिवर्तित होने से रोकता है। चित्र : अडोबी स्टॉक
स्मिता सिंह Published: 2 Apr 2024, 11:00 am IST
इनपुट फ्राॅम
ऐप खोलें

करेला सबसे कड़वी सब्जियों में से एक माना जाता है। यही वजह है कि इसे अंग्रेजी में बिटर गॉर्ड कहा जाता है। इसके स्वास्थ्य लाभों की एक लंबी सूची है। सबसे अच्छी बात यह है कि यदि करेले को संतुलित रूप में रोज अपने आहार में शामिल किया जाये, तो यह वजन भी घटाने में मदद कर सकता है। यदि आप वेट लॉस की क्रेजी हैं, तो जरूर करेले का जूस पियें। यह वजन घटाने (bitter gourd juice for weight loss) के साथ-साथ शरीर को स्वस्थ भी रख सकता है।

क्या हैं करेले के फायदे ( karela juice benefits)

नेचर जर्नल के अनुसार, करेले में विभिन्न प्रकार के विटामिन और मिनरल होते हैं। इसमें फोलेट, जिंक, आयरन और मैग्नीशियम के साथ-साथ विटामिन बी1, विटामिन बी2, विटामिन बी3 और विटामिन सी भी शामिल हैं। इसमें कैल्शियम, पोटेशियम और प्रोटीन भी भरपूर मात्रा में होते हैं। कड़वे करेले के जूस के सेवन का यही मुख्य कारण है। वजन घटाने के लिए करेला जूस किस तरह फायदेमंद है, आइये जानते हैं।

वजन घटाने में करेला जूस किस तरह मदद करता है (karela juice for weight loss)

1. चीनी को फैट में परिवर्तित होने से रोकता है (karela for fat transformation)

न्यूट्रीएंट जर्नल के अनुसार, करेला इंसुलिन को नियंत्रित करने और ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद करने की अपनी क्षमता के लिए जाना जाता है। यह इंसुलिन को सक्रिय करता है। करेले का जूस चीनी को फैट में परिवर्तित होने से रोकता है। इसका मतलब है कि शरीर कम वसा का उत्पादन करता है। इसके परिणामस्वरूप वजन कम हो पाता है।

2. लो कैलोरी (low calorie bitter gourd)

करेले में कैलोरी, वसा और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा कम होती है। इससे वसा, कैलोरी और कार्ब सेवन कम हो जाता है। इसके कारण वजन नहीं बढ़ता है। प्रति 100 ग्राम करेला केवल 34 कैलोरी प्रदान करता है।

करेले में कैलोरी, वसा और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा कम होती है।  चित्र : अडोबी स्टॉक

3. फाइबर से भरपूर (Fibrous Karela for weight loss)

करेले में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है, जो सेहत के लिए फायदेमंद होता है। हाई फाइबर वाला आहार लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस कराता है, जो फ़ूड क्रेविंग को कम करता है। आपको अधिक खाने से बचाता है। इसमें पानी की भी काफी मात्रा होती है, जो इसे खाने के लिए स्वास्थ्यवर्धक सब्जी बनाता है।

4. सही शेप में रहने में मदद (Karela for weight loss)

करेला फैट सेल के उत्पादन और विस्तार को सीमित करने के लिए जाना जाता है। यह शरीर में वसा को कम करके वजन कम करने में मदद करता है।साथ ही सही शेप में रहने में भी मदद करता है।

5 ब्लड शुगर लेवल को कम करता है (Karela for blood sugar level)

करेले में ऐसे कई घटक हैं, जो इसे एक बढ़िया आयुर्वेदिक डायबिटीज उपचार बनाता है। करेले में मौजूद तीन प्राइमरी केमिकल, पॉलीपेप्टाइड-पी, विसीन और चारेटिन डायबिटीज नियंत्रण पर सबसे अधिक प्रभाव डालते हैं। डायबिटीज के मरीज में नियमित रूप से करेले का रस पीने से ब्लड शुगर लेवल को बढ़ने से रोकने में मदद मिल सकती है। यह इंसुलिन रेसिस्टेंस के उपचार में भी मदद कर सकता है।

कैसे बनाएं करेले का जूस (How to make karela juice)?

यदि आप अपना वजन कम करने का प्रयास कर रही हैं, तो करेले का जूस जिद्दी पेट की चर्बी से छुटकारा (bitter gourd juice for weight loss) दिलाने में मदद कर सकता है। इसे बनाने का तरीका यहां बताया गया है:

• एक करेला लें। उसे पानी से अच्छी तरह धो लें। एक करेले को आधे दो लंबे हिस्सों में काटें। इसका छिलका खुरच कर हटा दें।

ब्लेंडर में सभी सामग्रियों को तब तक मिलाएं जब तक कि रस चिकना और एक समान न हो जाए। छलनी की सहायता से सब्जी के टुकड़े निकाल लें। चित्र : अडोबी स्टॉक

• चम्मच का उपयोग करके, सब्जी से बीज और सफेद गूदा हटा दें। यदि करेले का जूस बहुत कड़वा लगता है, तो कड़वाहट कम करने के लिए कुछ फलों और सब्जियों को काट कर मिला दें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

• ब्लेंडर में सभी सामग्रियों को तब तक मिलाएं जब तक कि रस चिकना और एक समान न हो जाए। छलनी की सहायता से सब्जी के टुकड़े निकाल लें।

• शहद का उपयोग स्वाद बढ़ाने या मीठा करने के लिए किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :- बैली फैट कम करना है तो समय पर खाएं खाना, न्यूट्रीशनिस्ट बता रही हैं वेट लॉस के लिए 5 डायटरी चेंज

स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है। ...और पढ़ें

अगला लेख