लॉग इन

Prune juice ke fayde : महिलाओं के लिए बहुत खास है आलूबुखारे का जूस, एनीमिया से लेकर ब्लड प्रेशर तक का है उपचार

शारीरिक गतिविधियों पर ध्यान देने के साथ ही खानपान के प्रति विशेष सावधानी बरतना जरूरी है। पोषक तत्वों से भरपूर आलूबुखारा जिसकी ड्राइड फॉर्म को "prune" भी कहा जाता है, नियमित रूप से इनके जूस का सेवन आपकी सेहत के लिए कमाल कर सकता है।
ड्राइ आलूबुखारे के जूस के सेवन से पाचन क्रिया संतुलित रहती है। चित्र- अडोबी स्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 15 Nov 2023, 09:05 am IST
ऐप खोलें

कब्ज, खून की कमी, हृदय संबंधी समस्या, हड्डियों में दर्द की शिकायत, आजकल बेहद आम चुकी हैं। इन समस्यायों के पीछे हम सभी की लापरवाही जैसे कि खानपान के प्रति बरती गई लापरवाही और नियमित जीवनशैली की गलतियां शामिल हैं। ऐसे में शारीरिक गतिविधियों पर ध्यान देने के साथ ही खानपान के प्रति विशेष सावधानी बरतना जरूरी है। पोषक तत्वों से भरपूर आलूबुखारा जिसकी ड्राइड फॉर्म को “prune” भी कहा जाता है, नियमित रूप से इनके जूस का सेवन आपकी सेहत के लिए कमाल कर सकता है। यह शरीर में खून बनाने के साथ ही तमाम अन्य शारीरिक समस्याओं में कारगर होते हैं।

आलूबुखारे के उचित स्वास्थ्य लाभ का पता लगाने के लिए हेल्थ शॉट्स ने न्यूट्रीफाई बाई पूनम डाइट एंड वेलनेस क्लिनिक एंड एकेडमी की डायरेक्टर, डॉक्टर पूनम दुनेजा से बात की। न्यूट्रीशनिस्ट ने आलूबुखारे के जूस के कई महत्वपूर्ण फायदे बताए हैं (prune juice benefits)। तो चलिए जानते हैं, इस बारे में अधिक विस्तार से।

 

आलू बुखारे के जूस में पर्याप्त मात्रा में आयरन पाया जाता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

आइए जानते हैं आलूबुखारा के स्वास्थ्य लाभ (prune juice benefits)

1. पाचन क्रिया को संतुलित रखे

ड्राइ आलूबुखारे के जूस के सेवन से पाचन क्रिया संतुलित रहती है। आलूबुखारा में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो इसे पाचन क्रिया के लिए बेहद खास बना देते हैं। आलूबुखारे का जूस कब्ज की स्थिति में कारगर होता है। कब्ज की समस्या खासकर अधिक उम्र के लोगों के साथ ही छोटे बच्चों को भी परेशान कर देती है। ऐसे में फाइबर के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विटामिन और मिनरल से भरपूर आलूबुखारे का जूस कब्ज से राहत प्रदान करेगा।

2. शरीर में खून बनाने में मदद करे

शरीर में रेड ब्लड सेल्स की कमी होने से एनीमिया की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, ऐसे में शरीर में आयरन की पर्याप्त मात्रा को बनाए रखना जरूरी है। सांस लेने में तकलीफ होना, बार-बार थकान का एहसास, यह सभी एनीमिया के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं, इन्हें भूलकर भी नजरअंदाज न करें। आलू बुखारे के जूस में पर्याप्त मात्रा में आयरन पाया जाता है, जो शरीर में आयरन डिफिशिएंसी से लड़ने में आपकी मदद करता है।

3. हाई ब्लड प्रेशर में कारगर है

प्रून जूस में पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। पोटेशियम ब्लड में सोडियम के स्तर को संतुलित रखता है, और एंटीऑक्सिडेंट शरीर में फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम करने में मदद करते हैं। साथ ही इसका सेवन कोलेस्ट्रॉल को कम करने और हाई ब्लड प्रेशर (उच्च रक्तचाप) को संतुलित रखने में मदद करता है। यह हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए आवश्यक है।

4. लिवर स्वास्थ्य को बढ़ावा दे

परंपरागत रूप से, हेपेटाइटिस और जॉन्डिस सहित लिवर संबंधी बीमारी से पीड़ित लोगों के इलाज के रूप में आलूबुखारा के रस का सेवन किया जाता था। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन द्वारा प्रकाशित अध्ययन के अनुसार आलूबुखारा का रस लिवर स्वास्थ्य समस्याओं से ब्लड में कुछ हानिकारक रसायनों को कम करने में मदद करता है।

शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी है तो आपको इसे अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। चित्र शटरस्टॉक।

आलूबुखारे के जूस की रेसिपी (prune juice recipe)

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

1 कप पानी
5 सूखे आलूबुखारे
1 चम्मच गुड़

इस तरह तैयार करें

ड्राई आलूबुखारे को आधे कप पानी में भिगोकर छोड़ दें।

भिगोए हुए आलू बुखारे को मिक्सर जार में डाल दें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

अब इसमें 1 गिलास पानी डालें, ऊपर से गुड डाल दें और इन्हें अच्छी तरह से ब्लेंड करें।

अब इसे छननी से छानकर जूस को अलग कर लें और इसे एन्जॉय करें।

ये भी पढ़े Relationship with siblings : बिजी लाइफ में अगर आपके रिश्तों में भी आ गई है दूरी, तो जानिए इसे कैसे कम करना है

अंजलि कुमारी

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख