जाह्नवी कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक दमकती त्वचा के लिए करती हैं इन 8 होममेड फेस मास्क पर भरोसा

Updated on:7 September 2024, 11:58am IST

करीना कपूर से लेकर जानवी कपूर और मलाइका अरोड़ा तक अलग अलग होममेड फेस मास्क को आजमाती हैं। तो क्यों न आप भी इन्हे ट्राई करें। चलिए जानते हैं सेलिब्रेटेड ट्रस्टेड कुछ खास फेस मास्क के बारे में।

1/9
सेलिब्रिटी भी करते हैं होममेड फेस मास्क पर भरोसा
celebrity suggested face pack

होममेड स्किन केयर का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। हम और आप ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की अदाकाराएं भी इसपर भरोसा कर रही हैं। बात जब स्किन केयर की आती है, तो हम सभी सबसे पहले सेलिब्रिटीज को फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस अपनी स्किन को लेकर काफी सेंसिटिव होती हैं और जब वे अपनी स्किन पर होममेड फेस मास्क का इस्तेमाल कर रही हैं, तो जाहिर सी बात है इसके फायदे जरूर होंगे। करीना कपूर से लेकर जानवी कपूर और मलाइका अरोड़ा तक अलग अलग होममेड फेस मास्क को आजमाती हैं। तो क्यों न आप भी इन्हे ट्राई करें। चलिए जानते हैं सेलिब्रेटेड ट्रस्टेड कुछ खास फेस मास्क के बारे में।

2/9
राधिका मदान - एन्टी एक्ने फेस पैक

बेसन और हल्दी आपकी त्वचा से टैनिंग को कम कर देते हैं और संक्रमण फैलाने वाले बैक्टीरिया और फंगस से लड़ते हुए आपकी त्वचा को फुल प्रोटेक्शन देते हैं। बादाम स्किन व्हाइटनिंग में मदद करता है और यह डेड स्किन सेल्स को निकालता है। वहीं इस मास्क को बनाने में इस्तेमाल हुई दूध त्वचा को पर्याप्त नमी प्रदान करती है, साथ ही साथ केसर त्वचा पर एक्ने, पिंपल इत्यादि जैसी समस्याओं को होने से रोकते हैं। बेसन, हल्दी, दूध और केसर डालकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब भिगोए हुए दो से तीन बादाम को अच्छे से कूट लें और इसे तैयार किए गए पेस्ट में मिला लें। इसे त्वचा पर अप्लाई करें और इसे 15 मिनट तक लगा हुआ छोड़ दें। फिर त्वचा को साफ़ कर लें, ध्यान रहे इसके बाद तुरंत फेस वॉश नहीं करना है।

3/9
जाह्नवी कपूर - ग्लोइंग स्किन फेस मास्क

इस मास्क में मौजूद दही और शहद मॉइश्चराइजिंग एजेंट की तरह काम करते हैं। केला त्वचा को पर्याप्त पोषण और प्राकृतिक ग्लो प्रदान करता है। संतरे में मौजूद विटामिन सी त्वचा के लिए वरदान से कम नहीं हैं। एक चम्मच दही, एक चम्मच शहद और एक चम्मच मसले हुए केले को एक साथ अच्छी तरह से मिला लें। अब इस पेस्ट को अपने स्किन पर अप्लाई करें और संतरे के टुकड़े से त्वचा को कुछ देर तक मसाज दें। फिर इस मास्क को कुछ देर तक लगा हुआ छोड़ दें। फिर आखिर में वापस से संतरे के एक हिस्से को त्वचा पर सभी ओर रगड़ते हुए मास्क को निकालें और सामन्य पानी से त्वचा को साफ़ कर लें।

4/9
करीना कपूर - एंटी एजिंग फेस पैक

चंदन, विटामिन ई, हल्दी और दूध के गुणों से बना ये फेस पैक त्वचा पर समय से पहले एजिंग के निशान नज़र आने से रोकता है और आपकी स्किन को लांग लास्टिंग ग्लो प्रदान करता है। चंदन की कूलिंगप्रॉपर्टी और विटामिन ई की मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टी आपकी त्वचा को ढीला नहीं पड़ने देती। एक चम्मच चंदन, 3 से 4 विटामिन ई ऑयल की बूंदे, दो चुटकी हल्दी और कंसिस्टेंसी के अनुसार दूध डालकर एक स्मूद पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को अपनी त्वचा एवं गर्दन पर सभी ओर अप्लाई करें और फिर इन्हें 20 मिनट तक लगा हुआ छोड़ दें। उंगलियों को घुमाते हुए त्वचा को मसाज दें। फिर सामान्य पानी से त्वचा को साफ कर लें।

5/9
मलाइका अरोड़ा - 3 इनग्रेडिएंट इजी फेस पैक
Malaika Arora aur unke fitness session

दालचीनी त्वचा के लिए बेहद खास होती है, इसके साथ ही शहद के मॉइश्चराइजिंग एजेंट आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के साथ साथ संक्रमण से भी प्रोटेक्ट करते हैं। इतना ही नहीं नींबू का रस विटामिन सी से भरपूर होता है, इस प्रकार यह त्वचा के जिद्दी दाग धब्बों को कम करने में मदद करता है। एक बॉल में दालचीनी पाउडर, चम्मच शहद और नींबू के रस को एक साथ अच्छी तरह मिला लें। इसे अपनी त्वचा पर अप्लाई करें। लगभग 8 से 10 मिनट तक लगाए रखें, उसके बाद ठंडे पानी से त्वचा को साफ कर लें।

6/9
मृणाल ठाकुर - गोल्डन ग्लो मास्क

मृणाल ठाकुर की स्किन के सभी फैन हैं, और उनकी स्किन केयर का राज जानना चाहते हैं। मृणाल की पसंदीदा सामग्री शहद और हल्दी है, वे इन दोनों सामग्री के साथ घर पर फेस मास्क तैयार कर त्वचापर अप्लाई करती हैं। हल्दी और शहद दोनों त्वचा को ग्लोइंग बनाते हैं, इसमें एलोवेरा की गुणवत्ता ऐड हो जाने से त्वचा को आराम मिलता है और स्किनतरोताजा नज़र आती है। हल्दी, फ्रेस एलोवेरा जेल और शहद को एक साथ मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और इसे अपनी स्किन पर अप्लाई करें। लगभग 10 मिनट तक लगा हुआ छोड़ दें, फिर सामन्य पानी से त्वचा को साफ़ कर लें।

7/9
दीपिका पादुकोण - फ्लॉलेस स्किन मास्क

दीपिका पादुकोण अपनी हल्दी और दही के फेस पैक पर भरोसा करती हैं। हल्दी, में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं साथ ही इसमें मौजूद करक्यूमिन इसे अधिक खास बना देती है।वहीं दही की मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टी त्वचा को कोमल और चमकदार बनाए रखती है। हल्दी और दही को एक साथ मिलाकर अपनी त्वचा को मसाज दें, फिर कुछ देर बाद सामने पानी से त्वचा को साफ़ कर लें।

8/9
आलिया भट्ट - फ्रेशनेस फेस मास्क
Alia Bhatt ka extended puppy pose

आलिया भट्ट अपनी त्वचा को तरोताजा रखने के लिए शहद और नींबू के फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं। शहद त्वचा में प्राकृतिक नमी को बरकरार रखती है, जबकि नींबू त्वचा को चमकदार बनाता है और जिद्दी दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है। वहीँ यह मिश्रण आपकी स्किन को तरोताजा महसूस करने में भी मदद करता है। इन दोनों सामग्री को आपस में मिलाकर अपनी त्वचा पर अप्लाई करें और फिर सामन्य पानी से त्वचा को साफ़ कर लें।

9/9
प्रियंका चोपड़ा - ट्रेडिशनल फेस मास्क

प्रियंका चोपड़ा अपनी चमकदार त्वचा के लिए बेसन और दही के फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं। बेसन एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर के रूप में काम करता है, जो डेड स्किन सेल्स और इम्प्योरिटीज को हटाता है, जबकि दही त्वचा को नमी प्रदान करता है, जिससे त्वचा कोमल हो जाती है। बेसन और दही को आपस में मिलकर अपनी स्किन को मसाज दें। फिर कुछ देर बाद त्वचा को सामन्य पानी से साफ़ कर लें।