लॉग इन

ब्लड प्यूरीफायर है करेला, इन 4 ईज़ी हैक्स के साथ दूर करें इसकी कड़वाहट

मास्टरशेफ संजीव कपूर के अनुसार करेले से कड़वाहट निकालना बेहद आसान है और इसके लिए उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर कुछ नुस्खे शेयर किए हैं।
जानें करेले की कड़वाहट हटाने के तरीके। चित्र- अडोबीस्टॉक
ऐप खोलें

क्या आप भी करेला खाने या बनाने से पहले नाक-मुंह सिकोड़ने लगतीं हैं ? अगर हां, तो स्वाभाविक तौर पर करेले की कड़वाहट ही आपको इसके लिए मज़बूर कर रहीं होगी। कड़वा करेला स्वाद में भले ही उतना स्वादिष्ट नहीं होता लेकिन पौष्टिक गुणों के मामले में करेले का कोई तोड़ नहीं हैं।

करेला कैंसर और डायबिटीज़ जैसी बीमारियों के रोकथाम में मदद करता है। लेकिन अगर आप भी करेले के इन्हीं गुणों से सिर्फ उसकी कड़वाहट के कारण दूर हैं, तो मास्टरशेफ संजीव कपूर के कुछ नुस्खों को प्रयोग करके आप करेले से उसकी कड़वाहट दूर कर सकतीं हैं।

उससे पहले समझिए क्यों जरूरी हैं करेला ?

आयुर्वेद में करेले को बेहद फायदेमंद बताया गया है। आयुर्वेद से करेले के फायदे बताते हुए पतंजलि आयुर्वेद के एमडी आचार्य बालकृष्ण कहते है कि सिर्फ करेला ही नहीं बल्कि उसकी पत्तियां भी सेहत के लिए फायदेमंद होती हैं। करेला अत्यंत गुणकारी होता है और ये विभिन्न रोगों को रोकने के लिए भी फायदेमंद होता है।

करेला है बहुत फायदेमंद । चित्र- अडोबीस्टॉक

1 ब्लड प्यूरीफायर है करेला

करेले के फायदे बताते हुए आचार्य बालकृष्ण कहते हैं कि करेले में विटामिन सी की अच्छी मात्रा होती है, जो ब्लड को साफ और स्वस्थ बनाने में मदद करता है। इसके साथ ही करेला एंटीऑक्सीडेंट भी होता है, और इसमें विटामिन सी और विटामिन ई मौजूद होता है, जो आपके शरीर को प्योर और हेल्दी बनाता है।

2 डायबिटीज के लिए भी फायदेमंद

करेले में केरेंटीन(charantin) नामक एक गुण होता है जो ब्लड शुगर को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा, करेला में पोलीपेपटाइड (polypeptide) नामक एक और गुण होता है जो इंसुलिन की तरह कार्य करता है और ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है।

3 ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल करता है करेला

करेले में पोटैशियम की अच्छी मात्रा होती है, जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है और संबंधित न्यूरोट्रांसमिशन का सुधार भी करता है।वहीं, करेला एंटीऑक्सीडेंट्स का अच्छा स्रोत होता है, जो फ्री रेडिकल्स को नियंत्रित करने में मदद करते हैं और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है ।

ब्लड प्रेशर कंट्रोल रखने में मदद चित्र :शटरकॉक

कैसे हटाएं करेले की कड़वाहट ?

मास्टरशेफ संजीव कपूर के अनुसार करेले से कड़वाहट निकालना बेहद आसान है और इसके लिए उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर कुछ नुस्खे शेयर किए हैं।

1 नमक मिलाकर कुछ देर के लिए रख दें

करेले की कड़वाहट हटाने के लिए सबसे पहले आप करेले को काट लें और एक बाउल में उन कटे हुए करेले के पीसेज़ को रख कर उसमें नमक छिड़क दें। इसके बाद अगले 15-20 मिनट के लिए उन करेलों को ऐसे ही छोड़ दें और फिर करेले से जो पानी निकले, उसे फेंक दें। अब काफी हद तक करेले से कड़वाहट जा चुकी होगी।

2 तलने से पहले शहद या शक्कर के पानी में डालें

करेले को तलने से पहले एक बाउल में थोड़ा पानी लें और उसमें शहद या शक्कर डालें और करेले को उसमें डालें फिर कुछ देर बाद तलें। ऐसा करने से करेले के स्वाद में मीठापन बढ़ जाएगा और करेले की कड़वाहट कम हो जाएगी।

3 दही में डालकर रखें

करेले की कड़वाहट मिटाने के लिए आप कुछ देर तक इसे दही में डालकर रख सकते है, फिर कुछ देर बाद उस करेले को निकालकर अच्छी तरह धो लें और फिर उसकी सब्जी बनाएं । ऐसा करने से काफी हद तक करेले हो सकती है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

4 नारियल के रस से करें मैरीनेट

नारियल का रस भी करेले की कड़वाहट को दूर करने के लिए फायदेमंद होता है। इसके लिए सबसे पहले नारियल के रस से करेले को मैरीनेट करें, फिर इसे 15-20 मिनट जे लिए छोड़ दें।

उसके बाद कुछ देर में इसे धो कर इसको प्रयोग करें। ऐसा करने से काफी हद तक करेले की कडवाहट दूर हो सकती है।

यह भी पढ़ें: डायबिटीज के मरीजों के लिए करेला कर सकता है कमाल, जाने कैसे करना है डाइट में शामिल

कार्तिकेय हस्तिनापुरी

पिछले कई वर्षों से मीडिया में सक्रिय कार्तिकेय हेल्थ और वेलनेस पर गहन रिसर्च के साथ स्पेशल स्टोरीज करना पसंद करते हैं। इसके अलावा उन्हें घूमना, पढ़ना-लिखना और कुकिंग में नए एक्सपेरिमेंट करना पसंद है। जिंदगी में ये तीनों चीजें हैं, तो फिजिकल और मेंटल हेल्थ हमेशा बूस्ट रहती है, ऐसा उनका मानना है। ...और पढ़ें

अगला लेख