Healthshots

By Smita Singh

Published April 27, 2023

अदरक और घी के ये 3 सुपर कॉम्बो दे सकते हैं कमर और जोड़ों के दर्द से तुरंत राहत।

इन्फ्लेमेशन के कारण जोड़ों और कमर में दर्द हो सकता है। एंटी इन्फ्लेमेटरी फ़ूड दर्द से राहत दिला सकते हैं। अदरक और घी इसमें सबसे अधिक कारगर होते हैं।

Image Credits : Shutterstock

इन्फ्लेमेशन बढ़ाते हैं जोड़ों और कमर में दर्द

घी में ओमेगा 3 और ओमेगा 6 फैटी एसिड मौजूद होते हैं, जो सूजन को कम करते हैं। विटामिन डी, विटामिन के, विटामिन ए, विटामिन ई भी मौजूद होते हैं, जो इन्फ्लेमेशन घटाने में मदद करते हैं।

Image Credits : Shutterstock

घी में मौजूद पोषक तत्व

घी में कैल्शियम नहीं होता है। लेकिन इसमें मौजूद विटामिन डी और विटामिन के शरीर की अवशोषण शक्ति में सुधार करते हैं। ये अन्य खाद्य पदार्थों से कैल्शियम अवशोषण को बढ़ाते हैं।

Image Credits : Shutterstock

कैल्शियम का एब्जोर्पशन

अदरक में जिंजरोल मुख्य बायोएक्टिव कंपाउंड है। इसके कारण ही यह औषधीय गुणों वाला होता है। शोध के अनुसार, जिंजरोल में शक्तिशाली सूजन-रोधी और एंटीऑक्सीडेंट प्रभाव होते हैं।

Image Credits : Pixabay

अदरक का जिंजरोल

अदरक में आयरन, विटामिन सी, मैग्नीशियम, मैंगनीज, कॉपर, सेलेनियम और जिंक भी होता है। ये सभी माइक्रोन्यूट्रीएंट सूजन से लड़ने में शरीर की मदद करते हैं।

Image Credits : Pixabay 

सूजनरोधी माइक्रोन्यूट्रीएंट

एक चम्मच घी में एक चुटकी कुटी हुई अदरक डालें। इसमें 4-5 बूंद शहद डालकर खाएं। इससे कमर और जोड़ों के दर्द में राहत मिलेगी। डायबिटीज के मरीज शहद नहीं लें।

Image Credits : Pexels 

अदरक और घी के साथ शहद का सेवन

पैन में एक टेबल स्पून घी गर्म करें। इसमें कद्दूकस किया हुआ ताज़ा अदरक डालें। लो फ्लेम पर इसे तब तक पकाएं जब तक कि अदरक की कच्ची महक न चली जाए। ठंडा होने के बाद खाएं।

Image Credits : Pexels

अदरक और घी का सुपर कॉम्बो

पैन में एक टेबल स्पून घी गर्म करें। इसमें कद्दूकस किया हुआ अदरक डालें। लो फ्लेम पर इसे पकाएं। उतारने से 1 मिनट पहले इसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर डाल दें। प्रभावित जगह इससे मालिश करें।

Image Credits : Pexels 

अदरक, घी और हल्दी की मालिश

विशेषज्ञों की मानें, तो अदरक के अधिक उपयोग से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। अधिक अदरक खाने से पाइल्स की समस्या हो सकती है। रक्त के थक्के को कम करके ब्लीडिंग का खतरा बढ़ सकता है।

Image Credits : Shutterstock

सावधानी बरतें