Healthshots

By Anjali Kumari

Published Jan 18, 2024

Bridal skin care : नई-नई शादी हुई है या अभी होने वाली है, तो भूलकर भी न करें ये 7 स्किन केयर मिस्टेक्स

शादी सीजन शुरू हो चुका है और इस दौरान ब्राइड्स अपनी स्किन को लेकर काफी पोसिसिव हो जाती हैं, और तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देती हैं। वहीं त्वचा की देखभाल के दौरान कई बार वे कुछ ऐसी गलतियां कर देती हैं, जिसकी वजह से उन्हें अपनी वेडिंग डे पर अपनी त्वचा को लेकर निराश होना पड़ता है। वेडिंग के पहले त्वचा पर पिंपल, पिगमेंटेशन, एक्ने आदि आ सकते हैं। सभी ब्राइड्स टू बी को अपनी शादी से पहले त्वचा संबंधी इन गलतियों को नहीं दोहराना चाहिए।

Image Credits : Adobestock

शादी के पहले भूलकर भी फेशियल वैक्सिंग न करवाएं। हालांकि, फेशियल वैक्सिंग तो कभी नहीं करवाना चाहिए। इससे त्वचा के जलने के साथ की स्किन पीलिंग का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही वैक्स स्किन के साथ रिएक्ट कर स्किन इरीटेशन और इन्फेक्शन का कारण बन सकते हैं। वहीं इससे त्वचा पर रैशेज और बम्प्स निकल आते हैं, साथ ही साथ त्वचा सन सेंसिटिव हो जाती है।

Image Credits : Adobestock

फेशियल वैक्सिंग

आजकल कई DIY हैक्स ट्रेंड कर रहे हैं। वहीं नेचुरल ग्लो के लिए ब्राइड्स शादी के कुछ दिनों पहले से ही तरह-तरह के घरेलू नुस्खे आजमाना शुरू कर देती हैं। ऐसे में नेचुरल इनग्रेडिएंट जैसे कि शहद, एलोवेरा और नींबू के रस के इस्तेमाल से स्किन पोर्स बंद हो सकते हैं और यह त्वचा को ड्राई कर देते हैं। जिसकी वजह से एक्ने और पिंपल निकल सकता हैं। इसलिए अपने पुराने नुस्खों पर कायम रहें, कुछ नया ट्राई करने की कोशिश न करें।

Image Credits : Adobestock

DIY हैक्स

बहुत सी ब्राइड्स शादी के कुछ समय पहले आईलेस एक्सटेंशन करवा लेती हैं, जिसकी वजह से कई बार एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है। वेडिंग के कुछ समय पहले ऐसा करना आपके लुक को खराब कर सकता है। यदि आप ऐसा कुछ करवाना चाहती हैं, तो शादी के फंक्शन के बाद करवाएं। पर हम आपको आमतौर पर भी आईलेस एक्सटेंशन की सलाह नहीं देते हैं।

Image Credits : Adobestock

आईलेस एक्सटेंशन

ग्लोइंग स्किन के लिए अक्सर ब्राइड्स स्किन को एक्सफोलिएट करना शुरू कर देती हैं। वहीं ओवर एक्सफोलिएशन के कारण त्वचा पर नेगेटिव रिजल्ट देखने को मिल सकता है। यह आपके स्किन को डैमेज कर त्वचा संबंधी समस्याओं को ट्रिगर कर सकती हैं। आपको ध्यान रखना है, की शादी के कुछ दिनों पहले से हफ्ते में केवल एक बार एक्सफोलिएट करें।

Image Credits : Adobestock

ओवर एक्सफोलिएशन

शादी के तरह तरह के फंक्शंस में थकान के कारण ब्राइड्स मेकअप रिमूव किए बिना ही सो जाती हैं। जिसकी वजह से त्वचा संबंधी कई प्रकार की समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं, इसलिए हर फंक्शन के बाद मेकअप को पूरी तरह से रिमूव करना जरूरी है। इसके अलावा यदि आप मार्केटिंग करने बाहर जाती हैं, तो धूल, गंदगी और प्रदूषण को साफ करने के लिए फेव वॉश करना जरूरी है।

Image Credits : Adobestock

मेकअप रिमूव न करना

शादी के फंक्शन में ब्राइड्स काफी व्यस्त हो जाती हैं, ऐसे में रात को देर से सोना सुबह जल्दी उठने से नींद पूरी नहीं होती और यह त्वचा को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है। नींद त्वचा को रिलैक्स कर देती है और त्वचा में ब्लड फ्लो बढ़ जाता है। यह कोलेजन को बढ़ावा देता है और त्वचा को हिल होने में मदद करता है। साथ ही साथ डार्क सर्कल, आंखों के सूजन आदि से भी राहत प्रदान करता है।

Image Credits : Adobestock

पर्याप्त नींद न लेना

अक्सर ब्राइड्स स्किन कांप्लेक्शन को बढ़ाने के लिए शादी के कुछ दिनों पहले त्वचा को ब्लीच करवाती हैं। ब्लीचिंग स्किन रेडनेस, इचिंग और इरिटेशन का कारण बन सकता है। ब्लीच के बाद हल्दी सेरोमनी में यदि आप त्वचा पर हल्दी लगा रही हैं, तो यह रिएक्ट कर स्किन प्रॉब्लम्स को बढ़ा सकता है। इसलिए ब्लीच को स्किप करना ही एक अच्छा आईडिया है।

Image Credits : Adobestock

स्किन ब्लीचिंग

एस्ट्रोजन भी बढ़ा सकता है मुंहासे और त्वचा संबंधी समस्याएं, जानिए इसे कैसे ठीक करना है

Image Credits : Adobestock