Healthshots

By Smita Singh 

Published April 23, 2024

गर्मी में जलती-तपती त्वचा को राहत दे सकता है गुलाब जल, यहां हैं इसके बेमिसाल फायदे

भारतीय गुलाब या रोज़ा डेमसेना में एंटी बैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट और आराम देने वाले गुण होते हैं। हार्वर्ड हेल्थ के शोध बताते हैं कि गुलाब जल की खुशबू तनाव को दूर करती है। यहां तक कि स्किन पर लगाने पर  स्किन के साथ-साथ मन को भी आराम पहुंचता है।

Image Credits : Adobe stock

गुणों का समंदर है गुलाब जल

गुलाब की प्रकृति ठंडी होती है। इसलिए गुलाब जल का सेवन करना या त्वचा पर लगाना बहुत ही शांत और सुखदायक अनुभव हो सकता है। खासकर गर्मियों के दौरान जब तापमान बढ़ रहा हो।  गर्मी में त्वचा और शरीर पर गुलाब जल का उपयोग जरूर करना चाहिए।

Image Credits : Adobe stock

ठंडी तासीर बनाती है इसे खास

गुलाब जल के एंटीऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुण  स्किन बैरियर को मजबूत करते हैं। ट्रांसडर्मल पानी के नुकसान को रोकते हैं, जिसका अर्थ है कि यह त्वचा में नमी बरकरार रखता है। लंबे समय तक हाइड्रेशन पाने के लिए गर्मियों में गुलाब जल युक्त उत्पाद का उपयोग किया जा सकता है।

Image Credits : Adobe stock

त्वचा को हाइड्रेट करता है

 गर्म और उमस भरा मौसम आंखों में जलन पैदा कर सकता है। खासकर यदि आप बाहर बहुत समय बिताती हैं। जो लोग स्क्रीन के सामने बहुत अधिक समय बिताते हैं उन्हें सूखी, जलती आंखों का भी सामना करना पड़ सकता है। गुलाब जल की प्रकृति सूदिंग और आराम देने वाली होती है।  

Image Credits : Adobe stock

सूदिंग इफेक्ट देता है

गुलाब जल एक सौम्य घटक है जो सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है। गुलाब जल के नियमित उपयोग से त्वचा से अतिरिक्त तेल निकल सकता है। इसकी मदद से ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स, पिंपल्स और मुंहासों जैसी समस्याओं से बचा जा सकता है।

Image Credits : Adobe stock

ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से छुटकारा

यह त्वचा के असमान रंग को भी ठीक करता है। यह उसे चमकदार बनाता है। गुलाब जल गंदगी, मेकअप और अन्य अशुद्धियों को हटाता है। त्वचा को गुलाब की अच्छाइयों से चार्ज करके समय के साथ साफ और चमकदार बनाता है।

Image Credits : Adobe stock

पिग्मेंटेशन से राहत

जब रोमछिद्र रोजमर्रा के अवशेषों और विषाक्त पदार्थों से बंद हो जाते हैं, तो गुलाब जल जमाव को कम करने और उनमें से अशुद्धियों को साफ करने में मदद कर सकता है। जिससे आपको एक ताज़ा, चमकदार चेहरा मिलता है।

Image Credits : Adobe stock

बड़े पोर्स को साफ़ करता है

गुलाब जल अपने एंटी-एजिंग गुणों के लिए प्रसिद्ध है। यह अस्थायी रूप से फाइन लाइंस को भर सकता है। संभवतः नई झुर्रियों को बनने से रोक सकता है। 

Image Credits : Adobe stock

एंटी-एजिंग गुलाब जल

गुलाब जल ड्राई, ऑइली, संवेदनशील और एजिंग दिखाने वाली त्वचा सहित सभी प्रकार की त्वचा के लिए सही है। गुलाब जल से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। इसमें त्वचा की देखभाल में मदद करने वाले सभी अवयव मौजूद हैं।

Image Credits :Adobe stock

सभी प्रकार की त्वचा के लिए सर्वोत्तम