Healthshots

By Sandhya Singh

Published April 18, 2024

यहां हैं कुछ आसान और इफेक्टिव तरीके, जो आपको डिटॉक्स करने में मदद करते हैं

शरीर को डिटॉक्स करने के लिए हम कई चीजों का सेवन कर सकते है। ये बात भी सच है की हमारा शरीर अपने आप को खुद ही डिटॉक्स करता है। और उसमें सबसे बड़ी भूमिका निभाता है हमारा लिवर। लेकिन अगर आपने कुछ खराब खया है या आपको अपने शरीर की डिटॉक्सिफिकेशन में मदद करनी है को आप इन कुछ ड्रिंक्स से अपने शरीर को डिटॉक्स कर सकती है। लेकिन कुछ ऐसे लाइफस्टाइल बदलाव भी है जो आपके शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करेंगे।

Image Credits : adobestock

बहुत सारा पानी पिएं

Image Credits : adobestock

हाइड्रेशन संपूर्ण सफाई प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण अंग है। पर्याप्त पानी की आवश्यकता के अभाव में, आपके लीवर की कार्यक्षमता प्रभावित हो सकती है और शरीर से अनुपयोगी पदार्थों को बाहर निकालना कठिन हो जाता है। इसके साथ ही, आपके रक्त का बड़ा हिस्सा पानी से बना होता है। हाइड्रेशन आपके रक्त को लीवर के माध्यम से प्रवाहित और फिल्टर करना सहज बनाता है।

Image Credits : adobestock

रिफाइंड चीनी का सेवन कम करें

Image Credits : adobestock

जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के लिए सबसे बड़ा दोषी सफेद चीनी है। प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थों को ना खाएं और सफेद चीनी का सेवन कम से कम करें। इसकी जगह आप गुड़ या कोई हेल्दी विकल्प ले सकते है। इससे आपके शरीर को इस चीज को संसाधित करने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती है।

Image Credits : adobestock

उपवास करना शुरू करें

Image Credits : adobestock

अपने शरीर को साफ और स्वस्थ रखने के लिए उपवास का एक माध्यम हो सकता है, लेकिन इसे संयमित रूप से और सही तरीके से करना जरूरी है। फलों और सब्जियों के आहार पर हर 2 सप्ताह में एक बार उपवास करने से आपका शरीर विषाक्त पदार्थों को समग्र तरीके से बाहर निकालने में मदद मिल सकती है।

Image Credits : adobestock

ग्रीन टी के सेवन के बारे में सोचें

Image Credits : adobestock

ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है जो मुक्त कणों से होने वाले नुकसान को कम करने में मदद करती है। शुरुआती कॉफी या चाय को ग्रीन टी से बदलने से स्वास्थ्य को बहुत लाभ मिलता है, जिससे आप डिटॉक्स प्रक्रिया में आगे बढ़ सकते है।

Image Credits : adobestock

डिटॉक्सिफाइंग स्मूदीज का सेवन करें

Image Credits : adobestock

जब शरीर को प्राकृतिक रूप से साफ करने की बात आती है, तो एक अच्छा तरीका यह होगा कि दिन में एक समय के मील को छोड़कर उसके स्थान पर डिटॉक्सिफाइंग स्मूदी का सेवन किया जाए। यह आपके चयापचय को तेज करने और आपके पाचन तंत्र को दुरुस्त करने का एक शानदार तरीका है।

Image Credits : adobestock