Healthshots

By Anjali Kumari

Published June 21, 2023

कैफीन छोड़िए, इन 5 तरह की सुगंधित चाय से करें दिन की शुरुआत और दिन भर रहें तरोताज़ा

खाली पेट दूध चीनी वाली चाय पीना एसिडिटी और ब्लोटिंग का कारण बन सकती है। गैस और एसिडिटी की बजाए अगर आप एक रिफ्रेशिंग और महकते दिन की शुरुआत चाहती हैं, तो हमारे पास आपके लिए हैं 5 तरह के फूलों वाली चाय। जिन्हें फ्यूजन टी भी कहा जाता है।

Image Credits : Adobestock

अपराजिता की चाय (Butterfly pea tea)

Image Credits : Adobestock

अपराजिता का फूल अपने सांस्कृतिक महत्व और अनूठे रंग के कारण खास पसंद किया जाता है। एंटीऑक्सीडेंट से भी भरपूर इस फूल से बनी चाय वजन कम करने से लेकर कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित रखने में मदद करती है।

Image Credits : Adobestock

गुड़हल की चाय (Hibiscus tea)

Image Credits : Adobestock

गुड़हल के फूल में एंटीऑक्सिडेंट की भरपूर मात्रा मौजूद होती है। साथ ही इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी कैंसर प्रॉपर्टीज भी पाई जाती हैं। हिबिस्कस चाय का नियमित सेवन ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर लेवल को सामान्य रखता है।

Image Credits : Adobestock

सिंहपर्णी की चाय (Dandelion tea)

Image Credits : Adobestock

सिंहपर्णी के फूल में विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है। यह इम्युनिटी बूस्ट करने के साथ ही संक्रमण फैलाने वाले तमाम कीटाणुओं के रोकथाम के रूप में काम करती हैं। इनमें फाइबर की मात्रा पाई जाती है जो पाचन संबंधी समस्यायों का तोड़ है।

Image Credits : Adobestock

गुलाब की कलियों से बनी चाय (Rose buds tea)

Image Credits : Adobestock

गुलाब की कलियों से बनी चाय पीरियड्स में होने वाले ऐंठन एवं दर्द से राहत पाने में मदद करती है। यह विटामिन सी से भरपूर होती हैं, और त्वचा एवं बालों की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हो सकती हैं। इनका नियमित सेवन पाचन में सुधार करता है, और यूटीआई से राहत प्रदान करता है।

Image Credits : Shutterstock

लैवेंडर की चाय (Lavender tea)

Image Credits : Adobestock

लैवेंडर की चाय में विटामिन सी, कैल्शियम और मैग्नीशियम की भरपूर मात्रा मौजूद होती है। इसे पाचन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इसका नियमित सेवन कब्ज, अपच की समस्या में कारगर हो सकता है।

Image Credits : Adobestock

करीना कपूर खान से लेकर राधिका मदान तक, स्किन को ग्लाेइंग बनाए रखने के लिए इस्तेमाल करती हैं ये नेचुरल फेस पैक

Image Credits : Adobestock