Healthshots

By Anjali Kumari

Published 13th April, 2024

Matke ka paani: इस गर्मी इन 9 फायदों के लिए फ्रिज की जगह पिएं मटके का पानी

गर्मी के मौसम में सभी ठंडा पानी पीना पसंद करते हैं, अधिकतर लोग इसके लिए प्लास्टिक के बोतल में फ्रिज में पानी रखते हैं। फ्रिज का पानी ठंडा होता है परंतु ये आपकी सेहत के लिए कई रूपों में हानिकारक हो सकता है। ऐसे में ठंडा पानी पीना चाहती हैं, तो मटके का पानी एक हेल्दी विकल्प साबित हो सकता है। आज हम आपको बताएंगे किस तरह मटके का पानी सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

Image Credits : Adobestock 

मिट्टी के बर्तन में पानी रखने से पानी को प्राकृतिक रूप से ठंडा करने में मदद मिलती है। मिट्टी के बर्तन की सतह पर छोटे-छोटे छिद्र होते हैं और इन छिद्रों से पानी तेजी से एवापोरेट हो जाता है। एवापोरेशन प्रक्रिया यह सुनिश्चित करती है, कि बर्तन के अंदर पानी की गर्मी खत्म हो जाए, जिससे पानी का तापमान कम हो जाता है।

Image Credits : Adobestock

नेचुरल कूलिंग प्रॉपर्टी बनाती है इन्हे खास

हाहम जो भी खाते हैं उसका अधिकांश हिस्सा शरीर में एसिडिक हो जाता है और टॉक्सिक पदार्थों का निर्माण करता है। क्ले अल्कलाइन प्रकृति की होती है, जो एसिडिक खाद्य पदार्थों के साथ क्रिया करती है और पर्याप्त पीएच संतुलन प्रदान करती है। जिससे एसिडिटी और गैस्ट्रिक संबंधी समस्या नहीं होती है।

Image Credits : Adobestock

अल्कलाइन प्रवृत्ति

मिट्टी के बर्तन में रखे पानी में कोई भी केमिकल नहीं होता है। इसलिए रोजाना मिट्टी के बर्तन का पानी पीने से मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा मिल सकता है। मटके के पानी में मौजूद मिनरल्स आपके पाचन में भी सुधार कर सकते हैं।

Image Credits : Adobestock

मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है मटके का पानी

चिलचिलाती गर्मी के महीनों में लू लगना एक आम समस्या है। मिट्टी के बर्तन का पानी पीने से लू से लड़ने में मदद मिलती है, क्योंकि मिट्टी का बर्तन पानी में मिनरल्स और अन्य पोषक तत्वों को बरकरार रखता है और बॉडी को वापस से हाइड्रेट होने में मदद करता है।

Image Credits : Adobestock

हीट स्ट्रोक को प्रिवेंट करे

फ्रिज का ठंडा पानी पीने से गले में खुजली और खराश हो सकती है। ऐसे में मिट्टी के बर्तन के पानी में एक आदर्श तापमान होता है जो गले पर कोमल होता है और खांसी सहित गले से संबंधी अन्य समस्याओं को नहीं बढ़ाता है।

Image Credits : Adobestock

गले को आराम पहुंचाता है

मिट्टी का बर्तन न सिर्फ पानी को ठंडा करने के लिए बल्कि उसे प्राकृतिक रूप से शुद्ध करने के लिए भी उपयोग किया जाता है। इसकी पोर्स माइक्रो टेक्सचर पानी में प्रदूषकों को रोकती है और इसे पीने के लिए सुरक्षित बनाती है।

Image Credits : Adobestock

नेचुरल प्यूरीफायर के तौर पर काम करता है

मटकों में रखे पानी की अक्सर उसके विशिष्ट स्वाद के लिए प्रशंसा की जाती है। मिट्टी पानी में एक सूक्ष्म मिट्टी जैसा स्वाद प्रदान करती है, जिससे यह उन लोगों के लिए अधिक मनोरंजक हो जाता है जो प्राकृतिक स्वाद की सराहना करते हैं।

Image Credits : Adobestock

नेचुरल स्वाद बनाए रखे

फिल्टर, वॉटर बॉटल आदि पानी से उसकी असल गुणवत्ता और पोषक तत्वों को छीन लेती है। परंतु मिट्टी के बर्तन में रखे पानी में उसकी असल गुणवत्ता के साथ-साथ मिट्टी के पोषक तत्वों की गुणवत्ता भी ऐड हो जाती है, जो इसे आपकी समग्र सेहत के लिए अधिक खास बना देती हैं।

Image Credits : Adobestock

पोषक तत्वों की विशेषता

गर्मी के मौसम में शरीर को तरोताजा रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना जरूरी है। यदि पानी स्वस्थ एवं संतुलित हो तो बॉडी को हाइड्रेटेड और रिफ्रेशिंग रखना अधिक आसान हो सकता है। ऐसे में फ्रिज के पानी की जगह मटके का पानी का सेवन आपको पूरी तरह तारोताजा महसूस करने में मदद करता है।

Image Credits : Shutterstock

शरीर को तरोताजा रखे

बढ़ते तापमान के अलावा ये 5 तरह के फूड्स भी करते हैं आपको डिहाइड्रेट, इनसे बचना है जरूरी

Image Credits : Adobestock