Healthshots

By Nisha kapoor

Published Nov 26, 2022

पान के पत्ते के फायदे 

भारत में पान खाने की परम्परा कई वर्षों पुरानी है। क्योंकि इसमें बहुत से औषधीय गुण शामिल होते हैं।

Image Credits : Shutterstock

पान का पत्ता एक बेहतर डिटॉक्सिफायर के रूप में काम करता है। इसके अतिरिक्त, पान के पत्ते को इम्यून सिस्टम व हार्ट के लिए भी अच्छा माना जाता है।

                            Image Credits : Pixabay

पान के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं जो खांसी से निजात दिला सकते हैं और संक्रमण को दूर कर खांसी के दौरान गले के कंजेशन से राहत दिला सकते हैं।

Image Credits : Pixabay

पान के पत्तों में एंटी हाइपरग्लाइसेमिक गुण होता है, जो ब्लड में शामिल ग्लूकोज को कंट्रोल करके मधुमेह में राहत दिला सकता है। 

Image Credits : Pixabay

पान के पत्ते के लाभों में दांतों को मजबूत और ओरल संक्रमण को दूर करने के गुण भी मौजूद होते हैं।

Image Credits : Pixabay

पान के पत्तों को चबाने से पैदा होने वाली लार पाचन कार्यप्रणाली को दुरुस्त कर सकती है। इसमें डायजस्टिव गुण शामिल होते हैं।

Image Credits : Pixabay

पान के पत्तों के अर्क में मौजूद एंटी कैंसर गुण, कैंसर को पनपने से और ट्यूमर को बढ़ने से रोकने में सहायता कर सकता है। 

Image Credits : Pixabay

पान के पत्तों के अर्क में शामिल गैस्ट्रो प्रोटेक्टिव गुण गैस की परेशानी से निजात दिलाने में कारगर साबित होता है। 

Image Credits : Pixabay

पान के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम कर मुंहासों को बढ़ने से रोकने में मददगार हो सकते हैं।

Image Credits : Pixabay

सेहत संबंधी और भी स्टोरीज  के लिए