अगर आपके भी कमर में रहता है दर्द, तो रोजाना करें ये 5 व्यायाम
मार्जरीआसन (Cat-Cow Pose)
Image Credits : Adobe stock
रीढ़ की हड्डी को धीरे से सक्रिय करके और पीठ की मांसपेशियों में लचीलेपन को बढ़ाकर कमर दर्द से राहत पाने के लिए कैट-काउ स्ट्रेच आपके लिए काफी मददगार हो सकता है। इस पोज को कई भी कफी आसानी से कर सकता है। इसके लिए आपको शरीर को ज्यादा मोड़ने की जरूरत नहीं पड़ती है।
Image Credits : Adobe stock
अधोमुख शवासन (Downward-Facing Dog Pose)
Image Credits : Adobe stock
इस पोज को कई लोग बहुत पसंद करते है। यह पोज आपकी पीठ को मजबूती देने का काम करता है। यह आपके कंधों, पीठ, हैमस्ट्रिंग और अन्य सभी तंग जगहों को ढीला कर सकता है। यह रीढ़ की हड्डी पर दबाव कम करके और सर्कुलेशन को बढ़ावा देकर पीठ में तनाव और दर्द से राहत देता है।
Image Credits : Adobe stock
बालासन (Child’s Pose)
Image Credits : Adobe stock
बालासन संस्कृत का शब्द है जो आमतौर पर पीठ दर्द से राहत प्रदान करने के लिए योग में उपयोग किया जाता है। रीढ़, कूल्हों और पीठ के निचले हिस्से को धीरे से खींचकर, चाइल्ड पोज़ इन क्षेत्रों में तनाव और परेशानी को कम करने में मदद कर सकता है।
Image Credits : Adobe stock
उत्तानासन (Standing Forward Bend)
Image Credits : Adobe stock
उत्तासन या स्टैंडिंग फॉरवर्ड बेंड पोज़ कॉमन आसन है, जो काल्फ, कूल्हों और हैमस्ट्रिंग को फैलाता है। इसके अलावा, यह आपके क्वाड्रिसेप्स को मजबूत करता है और पीठ दर्द से राहत देता है। इस आसान में आप अपने कमर के ऊपर के शरीर को आगे झुकाते है जिससे आपकी कमर में खिचाव भी आता है।
Image Credits : Adobe stock
सर्वांगासन (Bridge pose) पीठ की मांसपेशियों को मजबूत करता है, जिसमें इरेक्टर स्पाइना मांसपेशियां भी शामिल हैं, जो रीढ़ को सहारा देती हैं। इन मांसपेशियों को मजबूत करने से कमर दर्द को कम करने और मुद्रा में सुधार करने में मदद मिल सकती है।