Healthshots

By Sandhya Singh

Published Jan 31, 2024

ब्लड प्रेशर कंट्रोल करना है, तो इन योगासनों के साथ करें दिन की शुरुआत

अनियंत्रित ब्लड प्रेशर आपकी सेहत को कई तरह से प्रभावित करता है। यह हार्ट स्ट्रोक, ब्रेन स्ट्रोक, आक्रामकता और बेहोशी का भी कारण बन सकता है। जबकि ब्लड प्रेशर का कम होना थकान, ठंड लगने और त्वचा के पीले पड़ने के लिए जिम्मेदार हो सकता है। मगर चिंता न करें, क्योंकि कुछ योगासन इन लक्षणों को कंट्रोल कर सकते हैं।

Image Credits : Shutterstock

शवासन (Corpse Pose)

Image Credits : Shutterstock

इस मुद्रा को करने के लिए अपनी पीठ के बल सीधे लेट जाएं, भुजाएं साइड में रखें, हथेलियां ऊपर की ओर हों। अपनी आंखें बंद करें और गहरी सांस लेने पर ध्यान केंद्रित करें। यह मुद्रा आराम देने और तनाव को कम करने में मदद कर सकती है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है।

Image Credits : Shutterstock

सुखासन (Easy Pose)

Image Credits : Shutterstock

रीढ़ को सीधा करके फर्श पर क्रॉस लेग करके बैठें। हथेलियों को ऊपर या नीचे की ओर रखते हुए अपने हाथों को घुटनों पर रखें। मन और शरीर को शांत करने के लिए अपनी आंखें बंद करें और धीमी, गहरी सांस लेने पर ध्यान केंद्रित करें। इससे आपको काफी रिलैक्स महसूस होगा।

Image Credits : Shutterstock

बालासन (Child pose)

Image Credits : Shutterstock

अपने पैर की उंगलियों को छूते हुए और घुटनों को फैलाकर फर्श पर घुटने टेकें। अपनी एड़ियों पर वापस से एक बार बैठें और अपने शरीर को अपनी जांघों के बीच में रखें, अपनी भुजाओं को अपने सामने फैलाएं । यह मुद्रा तनाव को कम करने और शरीर को आरामच देती है।

Image Credits : Shutterstock

पश्चिमोत्तानासन (Seated Forward Bend)

Image Credits : Shutterstock

बैठकर आगे की ओर झुकना बहुत शांतिदायक हो सकता है। इस मुद्रा के लिए, अपनी जांघों पर रखने के लिए कई तकिए ले लें और यदि आप चाहें तो अपने माथे को उस पर टिका सकते है। इस आसन को करने के लिए पैर को सीधा करके फर्श पर बैठें और आपके धड़ को आगे की और झुकाएं। अपने घुटनो को सिर से छुने की कोशिश करें।

Image Credits : Shutterstock

भुजंगासन (Cobra pose)

Image Credits : Shutterstock

अपने पेट के बल लेटें और हथेलियों को अपने कंधों के पास फर्श पर रखें। सांस लेते हुए अपनी छाती को ज़मीन से ऊपर उठाएं, अपनी कोहनियों को अपने शरीर के पास रखें। थोड़े समय के लिए सांसें ले और छोड़े और इसी मुद्रा में रहें। भुजागासन छाती को खोलने और सर्कुलेशन में सुधार करने में मदद करता है।

Image Credits : Shutterstock

विपरीत करणी (Legs-Up-the-Wall Pose)

Image Credits : Shutterstock

अपने शरीर के एक तरफ को दीवार से सटाकर बैठें। अपनी पीठ के बल लेट जाएं और अपने पैरों को दीवार के ऊपर फैलाएं, अपनी आर्म को बगल में रखें। इस उलटी स्थिति में कई मिनट तक रहें। दीवार के ऊपर पैर रखने की मुद्रा तनाव को कम करने और आपको आराम देने में मदद करती है, जिससे ब्लड प्रेशर को नियंत्रित किया जा सकता है।

Image Credits : Shutterstock