Healthshots

By Jyoti Sohi

Published Feb 24, 2024

एकाग्रता बढ़ाकर आपको सफलता दिलाने में मदद करते हैं ये 5 योगासन

एग्ज़ाम नज़दीक है, ऐसे में चिंता के कारण बच्चे पूरी तरह से पढ़ाई पर फोक्स नहीं कर पाते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए कुछ आसान योगासन आपकी मदद कर सकते हैं। मांसपेशियों में आने वाले खिंचाव से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ने लगता है, जिससे एकाग्रता अपने आप बढ़ जाती है।

Image Credits : Shutterstock

मैट पर सीधे खड़े हो जाएं और दोनों बाजूओं को उपर की ओर खीचें। हाथों को नमस्कार की मुद्रा में ले आएं। अब एड़ियां उपर उठाएं और गहरी सांस लें व छोड़ें। 30 सेकण्ड तक इसी मुद्रा में खड़े रहें। इस योगासन का नियमित प्रयास फोकस को बढ़ाता है।

Image Credits : Shutterstock

ताड़ासन  (Mountain pose)

मैट पर सीधा खड़े हो जाएं और कमर को एकदम सीधा कर लें। अब दोनों पैरों के मध्य दूरी बनाकर रखें। दोनों बाजूओं को उपर की ओर लेकर जाएं। अब कमर को नीचे की ओर झुकाएं और दोनों हाथों को जमीन पर चिपका लें। इससे ब्रेन में ब्लड सर्कुलेशन नियमित होने लगता है।

Image Credits : Shutterstock

अधोमुखश्वानासन (Downward facing dog pose)

इस योगासन को करने के लिए सीधे खड़े हो जाएं और गहरी सांस लें। अब हिप्स को पीछे की ओर लेकर जाएं और कुर्सी के समान शरीर की मुद्रा बना लें। दोनों हाथों को उपर की ओर लेकर जाएं। शरीर के स्टेमिना के अनुसार इस आसन को करें। इससे मांसपेशियों की मज़बूती बढ़ने लगती है और एकाग्रता बढ़ने लगती है।

Image Credits : Shutterstock

उतकटासन (Chair pose)

इस योगासन को करने के लिए मैट पर सीधे लेट जाएं। अब दोनों टांगों को उपर की ओर उठाएं और दोनों बाजूओं को जमीन से चिपका लें। टांगों को सिर के उपर से लाते हुए पीछे की ओर लेकर जाने का प्रयास करें। इससे शरीर में एनर्जी का स्तर बढ़ने लगता है।

Image Credits : Shutterstock

अर्ध हलासन (Half plough pose)

फोकस को बढ़ाने के लिए गरूड़ासन का अभ्यास करें। इसके लिए मैट पर खड़े हो जाएं और दाहिनी टांग को पीछे लेकर जाएं। अब दाहिनी बाजू को पीछे रखें और बाहिनी बाजू को सामने की ओर सीधा करें। इसके निरंतर प्रयास से शरीर की मज़बूती बढ़ने लगती है।

Image Credits : Shutterstock

गरुड़ासन (Eagle pose)