Healthshots

By Isha Gupta

Published March 23, 2023

World Tuberculosis Day 24 March : ये 8 लक्षण हो सकते हैं टीबी के संकेत

ट्यूबरक्लोसिस (Tuberculosis) को आम बोलचाल की भाषा में टीबी कहा जाता है। यह फेफड़ों में होने वाला इंफेक्शन है, जो शरीर के अन्य हिस्सों को भी प्रभावित करता है। इसके शुरुआती संकेतों को पहचान लिया जाए, तो इसे हराना आसान हो सकता है।

Image Credits : Instagram

तीन सप्ताह से ज्यादा खांसी -  मौसम में बदलाव के कारण सर्दी खांसी होना आम बात है। लेकिन अगर आपको तीन सप्ताह से लगातार खांसी की समस्या हो रही है, तो आपको बिना देर किये डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता हो सकती है।

Image Credits : Instagram

खांसी में खून या म्यूकस आना -  टीबी की शुरूआत में सूखी खांसी होती है। मगर समस्या बढ़ने के साथ अगर खांसी के दौरान म्यूकस या खून आने लगे, तो यह आपके लिए खतरे का संकेत हो सकता है। इसे नजरंदाज न करें।

Image Credits : Instagram

सीने में दर्द रहना - ट्यूबरक्लोसिस में पीड़ित व्यक्ति को खांसते और सांस लेते वक़्त सीने में दर्द का आभास होता है। इस दौरान उसका शरीर कमजोर हो चुका होता है। अगर ऐसा होता है, तो डॉक्टर से बात करना जरूरी है।

Image Credits : Instagram

भूख में कमी होना - इसके मुख्य लक्षणों में भूख में कमी आना भी एक खास लक्षण है। ऐसे में पीड़ित व्यक्ति को भोजन में दिलचस्पी कम होने लगती है। अधिकतर समय उसे खाना खाने में परेशानी होती है।

Image Credits : Internet

थकावट और बुखार आना - अत्यधिक थकावट और बार-बार बुखार आना भी ट्यूबरक्लोसिस के मुख्य लक्षणों में शामिल है। संक्रमण की शुरूआत में व्यक्ति को हल्का बुखार रहता है। इसलिए इसे गंभीरता से लेना जरूरी है।

Image Credits : Internet

लगातार वजन घटना - लगातार वजन घटना ट्यूबरक्लोसिस के खास लक्षणों में शामिल है। टीबी की शुरूआत में व्यक्ति का वजन अपने आप कम होने लगता है। साथ ही उसके भूख में कमी भी आने लगती है।

Image Credits : Internet

सिर दर्द होना - टीबी के अन्य लक्षणों में सिर दर्द होना भी शामिल है। विशेषज्ञों के मुताबिक शुरूआत में आपको हल्का फुल्का सिरदर्द हो सकता है। लेकिन समस्या बढ़ने के साथ ही सिरदर्द भी बढ़ सकता है।

Image Credits : Internet

पसीना आना - टीबी से ग्रस्त व्यक्ति में पसीना आने के लक्षण भी देखे गए हैं। ऐसे में व्यक्ति को रात में सोते समय पसीना आने लगता है। मौसम कोई भी हो लेकिन मरीज को लगातार पसीना आने की समस्या रहती है।

Image Credits : Instagram