By Jyoti Sohi
Published Mar 03, 2025

Healthshots

अपनी सहेलियों, बहनों और महिला सहकर्मियों को महिला दिवस पर गिफ्ट करें ये 5 यूजफुल चीजें 

दुनियाभर में 8 मार्च को वर्ल्ड वुमेन्स डे मनाया जाता है। हर क्षेत्र में परचम लहराने वाली महिलाओं की न केवल इस खास दिन महिलाओं को सराहा जाता है बल्कि उपहार देकर आभार भी व्यक्त किया जाता है। अगर आप भी खास दिन पर अपनी पार्टनर को खास महसूस करवाना चाहते हैं, तो इन विकल्पों से से गिफ्ट का चयन करें।

Image Credits: Adobe Stock

मिनिमलिस्ट एंटी एक्ने स्किनकेयर किट

Image Credits: Adobe Stock

मिनिमलिस्ट एंटी एक्ने महिलाओं के लिए बेहतरीन उपहारों में से एक है। इस पैक में सैलिसिलिक एसिड फेस वॉश, सैलिसिलिक एसिड सीरम और विटामिन बी5 मॉइस्चराइज़र मौजूद हैं। इससे स्किन पर मौजूद अतिरिक्त तेल को नियंत्रित करके मुहांसे राकने में मदद मिलती है। 

Image Credits: Adobe Stock

ओह चा विद टी गिफ्ट बॉक्स  

Image Credits: Adobe Stock

चाय इन्फ्यूज़र और शहद के साथ एसॉरटिड टी गिफ्ट सेट में 4 तरह की चाय दी जा रही है। इसमें  हिबिस्कस रोज़ टी, मोरक्कन मिंट टी, डिटॉक्स कहवा टी और अर्ल ग्रे को शामिल किया गया है। इन सभी चाय के साथ एक बेहतरीन वॉक्स भी दिया जा रहा है। 

Image Credits: Adobe Stock

हेल्थकार्ट एप्पल साइडर विनेगर वेट मैनेजमेंट गमीज़

Image Credits: Adobe Stock

हेल्थकार्ट एच के वाइटल्स के पैक में 60 गमीज़ मौजूद है, जो वेटलॉस में मददगार साबित होती हैं। इससे एपिटाइट नियंत्रित बला रहता है, जिससे कैलोरी को बढने से रोका जा सकता है। एडिड शुगर से मुक्त गमीज़ में हरे सेब का स्वाद मौजूद रहता है।  

Image Credits: Adobe Stock

हस्क रिपेयरिंग आर्गन ऑयल शैम्पू 

Image Credits: Adobe Stock

बालों को मुलायम बनाने के लिए हस्क रिपेयरिंग आर्गन ऑयल शैम्पू फायदेमंद है। इस शैम्पू में आर्गन ऑयल, ओमेगा.3 और ओमेगा.7 फैटी एसिड व एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। फाइटोस्टेरॉल से भरपूर शैम्पू पैराबेंस, फथलेट्स, ग्लूटेन और ड्राईंग अल्कोहल से मुक्त है।

Image Credits: Adobe Stock

नटी ऑर्गेनिक्स

Image Credits: Adobe Stock

सिलेनियम से भरपूर इन नट्स का सेवन करने से त्वचा और बालों की मज़बूती के अलावा शरीर की रोग प्रातिरोधक क्षमता में सुधार आने लगता है। इसका बटरी फ्लेवर और टैक्सचर कोकोनट के स्वाद से भरपूर है। इस 250 ग्राम के पैक में मौजूद नट्स से शरीर को आयरन और जिंक की भी प्राप्ति होती है। 

Image Credits: Adobe Stock