Healthshots

By Smita Singh 

Published Jan 13, 2023

इन दिनों पॉपकॉर्न का मजा ले रही हैं, तो जानिये कौन-सा पॉपकॉर्न है सबसे हेल्दी।

पॉपकॉर्न कॉर्न कर्नेल की एक किस्म है, जो गर्म होने पर फूलता है। इसमें 14-20% नमी होती है। साथ ही इसमें स्टार्चयुक्त हार्ड बीज होता है।

Image Credits : Pixabay 

घर में कैसे तैयार करें :- पैन गर्म कर पॉपकॉर्न कर्नेल डालें। कॉर्न चटकने पर पैन को आगे-पीछे करें। स्वाद के लिए शुरुआत में नमक और तेल डाल सकती हैं।

Image Credits : Adobe stock

व्यावसायिक स्तर पर :- बड़े पैमाने पर सीधे आग पर बालू या ढेर सारा नमक डाल कर पॉपकॉर्न को चटका कर तैयार किया जाता है।

Image Credits : Pixabay

पीला, सफेद, लाल, ब्लू- मुख्य रूप से चार प्रकार की पॉपकॉर्न कर्नेल होती हैं।  सबसे अधिक पीला पॉपकॉर्न कर्नेल का इस्तेमाल किया जाता है।

Image Credits : Pixabay 

पॉपकॉर्न में विटामिन बी1, बी3, बी6, आयरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटेशियम, जिंक जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।

Image Credits : Pixabay 

हाई फाइबर वाला पॉपकॉर्न संपूर्ण अनाज है। यह डायबिटीज, हार्ट डिजीज और हाई ब्लड प्रेशर से बचाव करता है।

Image Credits : Pixabay 

सबसे अधिक सॉल्टी और केरामेल पॉपकॉर्न खाया जाता है। अधिक मात्रा में सॉल्टी पॉपकॉर्न खाने से सोडियम इंटेक बढ़ सकता है।

Image Credits : Adobe stock

बच्चों का पसंदीदा है केरामेल पॉपकॉर्न। अधिक मात्रा में खाने पर ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है।

Image Credits : Pixabay 

सबसे हेल्दी है एयर पॉप्ड पॉपकॉर्न। इसमें मौजूद हाई फाइबर और लो कैलोरी संपूर्ण स्वास्थ्य प्रदान करते हैं।

Image Credits : Adobestock 

सेहत संबंधी और भी स्टोरीज  के लिए