By Anjali Kumari
Published Dec 05, 2024

Healthshots

स्किन टाइप ड्राई है, तो फॉलो करें ये 6 विंटर स्किन केयर टिप्स

ठंड के मौसम में स्वाभाविक रूप से स्किन ड्राइनेस की समस्या बढ़ जाती है, और यह हर स्किन टाइप वालों को प्रभावित करती है। पर जिन लोगों की त्वचा पहले से ड्राई होती है, उनके लिए विंटर ड्राइनेस अधिक नुकसानदेह हो सकता है। ऐसे में ठंड के मौसम में ड्राई स्किन वालों को त्वचा के प्रति अधिक सचेत रहना चाहिए। यदि आपकी स्किन टाइप ट्राई है, तो इस विंटर स्किन मॉइश्चर मेंटेन रखने के लिए इन 6 टिप्स को फॉलो करें।

Image Credits: Adobe Stock

माइल्ड एवं मॉइश्चराइजिंग क्लींजर का इस्तेमाल करें

Image Credits: Adobe Stock

अपनी त्वचा की देखभाल की शुरुआत एक सौम्य क्लींजर से करें जो त्वचा से प्राकृतिक तेलों को हटाए बिना अशुद्धियों और गंदगी को अच्छी तरह से साफ करने में मदद करेंगे। जलन और खुजली को रोकने के लिए हानिकारक केमिकल और फ्रैगनेंस वाले प्रोडक्ट्स से दूर रहें। हाइड्रेटेड क्लींज के लिए ओटमील, एलोवेरा, पपीता आदि से भरपूर प्रोडक्ट्स की तलाश करें।

Image Credits: Adobe Stock

टोनर इस्तेमाल करें

Image Credits: Adobe Stock

अगर आपको क्लींजिंग के बाद अपनी त्वचा में कसाव महसूस होता है, तो हाइलूरोनिक एसिड, गुलाब जल या ग्लिसरीन वाला हाइड्रेटिंग टोनर अप्लाई करें। यह त्वचा पर नमी की एक अतिरिक्त परत जोड़ने में आपकी मदद कर सकता है। टोनर आपकी त्वचा में अन्य मॉइश्चराइजिंग प्रोडक्ट्स को अच्छी तरह अवशोषित होने में मदद करेगा।

Image Credits: Adobe Stock

मॉइस्चराइज़र

Image Credits: Adobe Stock

टोनर के बाद त्वचा पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाए। अपनी त्वचा के अनुरूप मॉइश्चराइजर का चयन करें और इन्हें त्वचा पर सभी ओर अच्छी तरह से अप्लाई करें। सर्दियों में मॉइश्चराइजर लगाने में कंजूसी न करें। नमी को बनाए रखने के लिए एक समृद्ध, पौष्टिक मॉइस्चराइज़र चुनें।

Image Credits: Adobe Stock

सनस्क्रीन स्किप न करें

Image Credits: Adobe Stock

ठंड के साथ-साथ सूरज की हानिकारक किरणें भी त्वचा से नमी छीन लेती हैं। आपकी त्वचा का प्रकार चाहे जो भी हो, सनस्क्रीन किसी भी स्किनकेयर रूटीन का एक अनिवार्य हिस्सा है। यह न केवल सूर्य की किरणों से होने वाले नुकसान से बचाता है, बल्कि उम्र बढ़ने के संकेतों को भी रोकता है।

Image Credits: Adobe Stock

अप्लाई करें होममेड मॉइश्चराइजिंग फेस मास्क

Image Credits: Adobe Stock

अपनी त्वचा को पर्याप्त नमी प्रदान करने के लिए केमिकल फ्री घर के बने नेचुरल होममेड फेस मास्क का उपयोग करें। मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टी से युक्त मलाई, कोकोनट ऑयल, एलो वेरा, ओटमील, शहद आदि के अलग-अलग कांबिनेशन को अपनी त्वचा पर अप्लाई कर सकती हैं। यदि त्वचा अधिक सेंसिटिव है, तो पहले पैच टेस्ट करें।

Image Credits: Adobe Stock

फेशियल ऑयल से करें मसाज

Image Credits: Adobe Stock

रोजाना रात को सोने से पहले या अल्टरनेट डेज पर अपनी त्वचा को मसाज दें। इसके लिए नेचुरल फैसियल ऑयल जैसे कि कोकोनट ऑयल, ऑलिव ऑयल, आलमंड ऑयल, विटामिन ई ऑयल आदि का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपकी त्वचा को मॉइश्चर एब्जॉर्ब करने में मदद मिलती है। साथ ही इनमें मौजूद पोषक तत्व त्वचा स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं।

Image Credits: Adobe Stock
मच्छरों से राहत पाने के लिए अपनाएं ये 6 आसान टिप्स ऐप डाउनलोड