स्किन के लिए जरूरी है विटामिन सी, पर क्या आप जानती हैं इसका कारण?
विटामिन सी त्वचा के लिए आवश्यक पोषक तत्वों में से एक है। इसका सही इस्तेमाल त्वचा से जुडी समस्याओं जैसे डार्क स्पॉट्स, डार्क सर्कल, पिगमेंटेशन, एक्ने, एक्ने स्पॉट, ड्राइनेस और रूखी त्वचा से निजात दिलाने में मददगार है। विटामिन सी त्वचा को भीतर से पोषण प्रदान करता है। आइए जानते हैं कि यह कैसे काम करता है।
Image Credits : Adobestock
त्वचा में कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ाता है
Image Credits : Adobestock
विटामिन सी स्किन के लिए जरूरी कोलेजन प्रोडक्शन में मदद करता हैं। कोलेजन हमारी स्किन के लिए बिल्डिंग ब्लॉक की तरह काम करता है। यह स्किन इलास्टिसिटी को बनाए रखता है और एजिंग को धीमा कर देता है।
Image Credits : Adobestock
कम करता है हाइपरपिगमेंटेशन
Image Credits : Adobestock
हाइपरपिगमेंटेशन में सनस्पॉट, एजिंग साइन्स और मेलास्मा जैसी समस्या स्किन को प्रभावित करती है। ऐसी समस्याएं मेलानिन के असंतुलित उत्पादन के कारण होती है। विटामिन सी त्वचा में मेलानिन के प्रोडक्शन को नियंत्रित रखता है।
Image Credits : Adobestock
स्किन को हाइड्रेटेड रखता है
Image Credits : Adobestock
विटामिन सी स्किन को हाइड्रेटेड रखता है और त्वचा को पर्याप्त नमी प्रदान करता है। यदि स्किन हाइड्रेटेड हो तो ब्रेकआउट और त्वचा से जुड़ी अन्य समस्यायों की संभावना कम हो जाती है।
Image Credits : Adobestock
अंडर आइज डार्क सर्कल को कम करे
Image Credits : Adobestock
आंखों के नीचे की त्वचा काफी पतली और संबेदनशील होती है। विटामिन सी का नियमित इस्तेमाल स्किन को हाइड्रेटेड रखता है, और इसे फ्लफी बनाता है। जिस वजह से आंखों के नीचे फाइन लाइंस नहीं आती।
Image Credits : Adobestock
सन डैमेज से प्रोटेक्ट करता है
Image Credits : Adobestock
विटामिन सी सूरज के हानिकारक किरणों एवं ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से त्वचा पर होने वाले प्रभाव को नियंत्रित रखता है। वहीं विटामिन सी में एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टी पाई जाती है, जो सेल डैमेज को प्रोटेक्ट करता है।