By Yogita Yadav
Published Mar 06, 2025

Healthshots

ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 जूस , विटामिन सी से हैं भरपूर

विटामिन सी आपके शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है। ये आपकी स्किन को हेल्दी और ग्‍लोइंग बनाने के लिए भी जरूरी है। इसका सेवन करने से स्किन का कोलेजन प्रोडक्‍शन बेहतर होता है। आइए बताते हैं कि किन जूस और ड्रिंक्‍स की सहायता से स्किन नेचुरली ग्‍लोइंग बन सकती हैं।

Image Credits: Adobe Stock

पाइनएप्‍पल जूस

Image Credits: Adobe Stock

अगर आप अनानास के जूस का सेवन करते हैं तो ये आपके चेहरे पर होने वाले मुंहासों को दूर कर सकता है और यूवी किरणों से डै‍मेज हुई स्किन,एक्‍ने, पिंपल्‍स और रैश को ठीक करने में मदद करता है। अनानास में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं।

Image Credits: Adobe Stock

आडू जूस

Image Credits: Adobe Stock

आड़ू में विटामिन सी ज्यादा मात्रा में होता है। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो चेहरे पर  चोट, दाग, रिंकल्‍स, पिंपल्‍स, एक्‍ने  की समस्या को सही करने और रोकने में मदद करता है। ये स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है।

Image Credits: Adobe Stock

मैंगो और कीवी स्मूदी

Image Credits: Adobe Stock

मैंगो और कीवी दोनों ही एंटी ऑक्सीडेंट्स और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होते हैं। जो स्किन को कई तरह की समस्‍या से बचाने में मदद करते हैं। ये शरीर में  विटामिन के, विटामिन सी और आयरन की कमी को दूर करते हैं और आंखों के डार्क सर्कल्स को कम करता है।

Image Credits: Adobe Stock

संतरे और गाजर जूस

Image Credits: Adobe Stock

संतरे और गाजर शरीर में विटामिन सी कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाता है और स्किन को हेल्‍दी रखने में सहायता करता है। यही नहीं, एंटीऑक्‍सीडेंट गुणों से भरपूर इस जूस को पीने से चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़तीं और स्किन ग्लो करती है।

Image Credits: Adobe Stock

पुदीना और नींबू का जूस

Image Credits: Adobe Stock

पुदीना और नींबू दोनों में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पया जाता हैं। जो आपकी त्वचा को हेल्दी रखने में सहायता करता है। जिससे यह स्किन पर ग्‍लो आने के साथ ही दाग, रिंकल्‍स, पिंपल्‍स और एक्‍ने की समस्या को भी दूर करता है।

Image Credits: Adobe Stock