By Anjali Kumari
Published Aug, 2024

Healthshots

विटामिन सी वाले ये 5 सुपरफूड इम्युनिटी,  स्किन और हार्ट हेल्थ  के लिए भी हैं फायदेमंद 

इम्युनिटी बूस्ट करने से लेकर हेल्दी और ग्लोइंग स्किन सहित समग्र सेहत को बढ़ावा देने में विटामिन सी आपकी मदद कर सकती है। शरीर खुद से विटामिन सी नहीं बनती है, इसलिए हमे इसकी मात्रा को बनाये रखने के लिए बाहरी स्रोत, खासकर विटामिन सी युक्त सुपरफूड्स की आवश्यकता होती है। अपनी नियमित डाइट में कुछ खास विटामिन सी युक्त सुपरफूड्स को शामिल कर आप अपनी बॉडी में विटामिन सी की नियमित आवश्यकता को पूरा कर सकती हैं।

Image Credits: Adobe Stock

नींबू (Lemon)

Image Credits: Adobe Stock

नींबू विटामिन सी, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट का पावरहाउस है। यह विटामिन सी का एक सबसे अच्छा स्रोत है। एनीमिया, हृदय रोग के जोखिम को कम करने सहित कैंसर और अन्य स्वास्थ्य जोखिमों को कम करने में मदद कर सकता है।

Image Credits: Adobe Stock

अमरूद (Guava)

Image Credits: Adobe Stock

गुलाबी अमरुद में 126 मिलीग्राम विटामिन सी होता है, जो ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करता है। इसका नियमित सेवन शरीर में विटामिन सी की आवश्यकता को पूरा करते हुए आपकी त्वचा सहित समग्र सेहत को फायदे प्रदान करता है।

Image Credits: Adobe Stock

कीवी फ्रूट (Kiwi fruit)

Image Credits: Adobe Stock

कीवी विटामिन सी का समृद्ध स्रोत है। कीवी तनाव को कम करने और इम्युनिटी में सुधार करने में मदद करता है। वहीं संतरे की तुलना में इसमें लगभग दोगुनी मात्रा में 137 ग्राम विटामिन सी पाए जाते हैं। नियमित रूप से एक कीवी खाएं, यह इम्युनिटी को बढ़ावा दे आपकी बॉडी को तमाम तरह के संक्रमण तथा बिमारियों से प्रोटेक्ट करेगा।

Image Credits: Adobe Stock

संतरा (Orange)

Image Credits: Adobe Stock

संतरा नियमित डाइट में विटामिन सी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा जोड़ता है। इसका नियमित सेवन इम्युनिटी को बढ़ावा देता है और आपके शरीर को संक्रमण से बचता है। वहीं यह त्वचा स्वास्थ्य के लिए बेहद कारगर साबित हो सकता है। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी कैंसर प्रॉपर्टी पाई जाती है, जो स्किन कैंसर के खतरे को काफी हद तक कम कर देता है।

Image Credits: Adobe Stock

स्ट्रॉबेरी या स्ट्रॉबेरी का रस

Image Credits: Adobe Stock

स्ट्रॉबेरी विटामिन सी, मैंगनीज, फोलेट और अन्य एंटीऑक्सीडेंट का एक शक्तिशाली मिश्रण है। स्ट्रॉबेरी का सेवन डायबिटीज, कैंसर, हृदय रोग आदि को रोकने में मदद कर सकता है। आप इसे खाने के साथ इसके जूस को भी अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं। यह आपके समग्र शरीर को फायदे प्रदान करता है।

Image Credits: Adobe Stock
इन 5 कारणों से आपकी त्वचा के लिए हर मौसम में फायदेमंद है पपीता ऐप डाउनलोड