Healthshots

By Jyoti Sohi

Published Feb 08, 2024

Valentine’s Day Special: इन संकेतों से पहचानें कि कोई व्यक्ति आपके प्यार में है

प्यार का इज़हार बोलकर ही किया जाए, ऐसा ज़रूरी तो नहीं। कुछ ऐसे संकेत होते हैं, जो इस ओर इशारा करते हैं कि कोई आपसे बेहद प्यार करने लगा है। एक्सप्रेशंस से लेकर बिहेवियर तक हर चीज हेल्दी लविंग कम्युनिकेशन का ज़रिया बनने लगती हैं। जानते हैं वो कौन से संकेत हैं, जो इस ओर इशारा करते हैं कि कोई आपसे प्यार करता है।

Image Credits : Shutterstock

प्यार एक ऐसी भावना है, जो कभी भी किसी भी व्यक्ति के लिए मन में पैदा हो सकती है। किसी व्यक्ति की बातों से लेकर उसकी गतिविधियां और पर्सनैलिटी आपको किसी दूसरे व्यक्ति की ओर आकर्षित करने लगती है। इसी फीलिंग को प्यार यानि लव कहा जाता है।

Image Credits : Shutterstock

छुपाए नहीं छुपता प्यार

पास जाकर बैठना, एक साथ खड़े होने की जिद्द और हर काम में मदद करना प्यार की ओर इशारा करता है। अगर कोई व्यक्ति आपसे प्यार करता है, तो वो आपकी ओर खुद ब खुद आकर्षित होने लगता है। साथ ही आपके हर कार्य में उसकी विशेष भूमिका रहती है।

Image Credits : Shutterstock

आपके नज़दीक रहने की कोशिश करना

प्यार में अफेक्शन शो करने के लिए टचिंग बेहद नॉर्मल है। वो व्यक्ति जिससे आप प्यार करते हैं, उसे गले लगाने, किस करने और उसके शोल्डर पर हाथ रखना आपको अच्छा लगता है। ये सभी संकेत बनाते हैं कि आप किसी व्यक्ति से कितना प्यार करते हैं।

Image Credits : Shutterstock

आत्मीय स्पर्श

वे लोग जो एक दूसरे से प्यार करते हैं, उनका ध्यान हर पल एक दूसरे की ओर ही रहता है। पार्टनर का जिक्र आते ही वो पूरी तरह से अटेंटिव रहते हैं। अगर कोई व्यक्ति आपसे जुड़ी हर छोटी बड़ी बात को गहराई से ले रहा है, तो वो आपसे बेहद प्यार करता है।

Image Credits : Shutterstock

आपकी हर बात पर ध्यान देना

रिसर्च के अनुसार अगर कोई व्यक्ति 4 सेकण्ड तक आपसे आई कांटेक्ट बनाए रखता है और बातें कर रहा है, तो वो आपसे बेहद प्यार करता है। एक दूसरे की आंखों में देखते हुए हंसना और अपने बारे में बातें करना प्यार को दर्शाता है।

Image Credits : Shutterstock

बात करते हुए आप पर नजरें टिकाए रखना

जो व्यक्ति आपसे प्यार करता है, वो हर पल आपको लेकर प्रोटेक्टिव और चिंतित रहने लगता है। फिर चाहे रोड क्रास करना हो, दरवाज़ा खोलना हो या कोई लेट नाइट आउटिंग हो। आपका ध्यान रखना उसे अपनी डयूटी लगने लगता है।

Image Credits : Shutterstock

आपके प्रति प्रोटेक्टिव जेस्चर

ऐसे लोग जो आपको पसंद करते हैं। उन्हें आपकी हर बात अच्छी लगने लगती है। वे आपको हर स्तर पर प्रोत्साहित करते है और आगे बढ़ने में आपकी मदद भी करते हैं। वे हर कार्य में आपकी सराहना अवश्य करते हैं।

Image Credits : Shutterstock

आपकी हर बात अच्छी लगना

हम जिसे पसंद करने लगते है। उसी के अनुसार खुद को बनाना शुरू कर देते हैं। अगर कोई व्यक्ति आपके अनुसार खुद को ढ़ालने का प्रयास करने लगता है, तो वो आपको बेहद पसंद करता है। आपकी पंसद और नापसंद उस व्यक्ति के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है।

Image Credits : Shutterstock

आपके लाइफस्टाइल को कॉपी करना