By Anjali Kumari
Published Feb 06, 2025

Healthshots

इस वेलेंटाइन वीक अपने पार्टनर को सर्व करें ये 8 खास होममेड रेसिपीज

क्या आप हर साल वेलेंटाइन वीक पर अपने पार्टनर को चॉकलेट, रोज और टेडी गिफ्ट करती हैं, तो क्यों न इस बार हफ्ते के सातों दिन उनके थीम के अनुसार पार्टनर को नए-नए व्यंजनों के साथ सरप्राइस किया जाए। हर दिन अलग-अलग स्वाद एवं फ्लेवर की स्वादिष्ट एवं हेल्दी डिश तैयार करें, और अपने पार्टनर को एक प्यारे से नोट के साथ उसे सर्व करें। ये आइडिया आपके वैलेंटाइन वीक को अधिक यादगार बनाने में मदद करेगा।

Image Credits: Adobe Stock

घी में चावल को रोस्ट करके उसे दूध में पकाएं। भुने हुए नट्स, चीनी या गुड, खोया, इलायची पाउडर, रोज सिरप या ब्लेंड की हुई गुलाब की पंखुड़ी को इसमें मिला लें। जब ये पक जाए, तो केसर के धागे और गुलाब की पंखुड़ियों से गार्निश करें और इसे सर्व करें।

रोज डे स्पेशल गुलाब का खीर

Image Credits : Adobe Stock

अपने पार्टनर के पसंद का पैन केक तैयार करें। दो पैन केक के बीच उनके लिए प्रपोजल नोट लिखें, और स्ट्रॉबेरी, केला एवं उनके अन्य पसंदीदा फलों से इसे गार्निश करें। ये प्रोपोज डे को अधिक स्पेशल बना देगा।

प्रपोज डे स्पेशल पैन केक

Image Credits : Adobe Stock

डार्क चॉकलेट को पिघला लें, अब इसमें कोकोनट पावडर ऐड करें। अब इनका बॉल बना लें, फिर इसे कोकोनट पावडर में लपेट लें। अब इसे अपने हैंड रिटन नोट के साथ पैक करके अपने पार्टनर को गिफ्ट करें।

चॉकलेट डे स्पेशल चॉकलेट बॉल्स

Image Credits : Adobe Stock

आटे में कोको पावडर ऐड करें, उसमें बटर, कंडेंस्ड मिल्क, चॉकलेट चिप्स ऐड करें। सभी को एक साथ मिला लें। अब डो को टेडी बियर के शेप में काट लें, बेकिंग ट्रे पर रखें और अच्छी तरह से बेक करें। ऊपर से चॉकलेट सिरप डालें और स्पेशल नोट के साथ पार्टनर को गिफ्ट करें।

टेडी डे स्पेशल कुकीज

Image Credits : Adobe Stock

इस प्रोमिस डे हरी सब्जियों से अलग-अलग तरह के व्यंजन जैसे की ग्रीन सलाद, स्मूदी, जूस, करी आदि तैयार करें और अपने पार्टनर से हेल्दी डाइट मेंटेन करने का प्रोमिस लें। एक स्वस्थ एवं संतुलित डाइट आपके पार्टनर की सेहत बरकरार रखेगा।

प्रॉमिस डे स्पेशल ग्रीन वेजिटेबल डाइट

Image Credits : Adobe Stock

हग डे के दिन अपने पार्टनर को दें सेहत की झप्पी। उन्हें अलग अलग तरह की हेल्दी सलाद रेसिपी सर्व करें। वहीं इसे न केवल हग डे के दिन खाना है, बल्कि इसे अपनी नियमित डाइट का हिस्सा बनाएं।

हग डे स्पेशल सलाद

Image Credits : Adobe Stock

क्रेनबेरी और स्ट्रॉबेरी को एक साथ अच्छी तरह ब्लेंड करके इनका जूस निकाल लें। अब जूस के ऊपर कोकोनट पावडर स्प्रिंकल करें, और उसके ऊपर रेड कोकोनट पावडर से लिप्स बनाने की कोशिश करें। यदि न भी बना पाएं, तो एक प्यारी सी किस के साथ पार्टनर को इस ड्रिंक का आनंद लेने दें।

किस डे स्पेशल क्रैनबेरी ड्रिंक

Image Credits : Adobe Stock

कबाब एक बेहद आसान व्यंजन है, और आप इसे आसानी से तैयार कर सकती हैं। अगर आपके पार्टनर वेजिटेरियन हैं, तो मशरूम कबाब बनाएं, और अगर नॉन वेजिटेरियन हैं, तो चिकन या मटन कबाब बनाएं। इसे शाम के नाश्ते में सर्व करें।

वेलेंटाइन डे स्पेशल कबाब रेसिपी

Image Credits : Adobe Stock