Healthshots

By Sandhya Singh

Published Nov 05, 2023

दही खट्टा हो गया है, तो फेंकने की बजाए स्किन के लिए तैयार करें ये 5 DIY दही  फेस मास्क

दही सभी की रसोई में मिलने वाली चाज है जो न केवल स्वस्थ शरीर को बनाए रखने के लिए अच्छी है बल्कि त्वचा के लिए भी चमत्कार काम करती है। हर किसी के घर रोज दही जमती है और स्किन केयर रूटिन में इसका उपयोग करने से ये आपको कई फायदे पहुंचा सकता है। रोजाना इसके इस्तेमाल से आपको स्किन र ग्लो देखने के मिल सकता है।

Image Credits : Shutterstock

शहद और दही का फेस मास्क

Image Credits : Shutterstock

शहद और दही का मास्क बनाने से ये  एक प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र का काम करते है, जो त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करता है, जिससे यह कोमल और चमकदार बनाता है। यह त्वचा को हल्का करने और झुर्रियों और मुंहासों का कारण बनने वाले खराब पदार्थों से स्किन को छुटकारा देता है।

Image Credits : Shutterstock

बेसन और दही का फेस मास्क

Image Credits : Shutterstock

त्वचा पर एक निखार पान के लिए  बेसन और दही का यह फेस मास्क संवेदनशील त्वचा के लिए सबसे अच्छा काम करता है। यह त्वचा को साफ करता है और मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करता है।

Image Credits : Shutterstock

नींबू और दही का फेस मास्क

Image Credits : Shutterstock

नींबू विटामिन सी के गुणों से भरपूर होता है जो त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करता है। यह त्वचा में कोलेजन उत्पादन को बढ़ाने, उसे चमकदार बनाने में भी मदद करता है। यह ड्राई स्किन के लिए अच्छा काम करता है।

Image Credits : Shutterstock

दही और हल्दी मास्क

Image Credits : Shutterstock

हल्दी एक अच्छे एंटीसेप्टिक, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल एजेंट है और इसलिए स्किन केयर रूटिन  के लिए इसका नियमित रूप से उपयोग करने से त्वचा को एक ग्लो मिलने में मदद मिलती है।

Image Credits : Shutterstock

टमाटर और दही फेस मास्क

Image Credits : Shutterstock

टमाटर भी एक बेहतरीन डी-टैन एजेंट है और दही के साथ मिलकर त्वचा को फ्री रेडिकल्स से दूर रखने में मदद करता है। टमाटर प्रकृति में थोड़ा अम्लीय होने के कारण यह त्वचा के पीएच स्तर को संतुलित करने में भी मदद करता है।

Image Credits : Shutterstock