'हेल्दी हेयर' के लिए प्रयोग करें छाछ, बालों की इन 5 समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
अपने बालों को लेकर हर कोई बहुत फ़िक्रमंद रहता हैं। मार्केट में मिलने वाले न जाने कितने प्रोडक्ट्स पर हम विश्वास कर उन्हें घर ले आते हैं लेकिन उनमें से कई प्रोक्ट्स ऐसे निकलते है, जिसका कोई फायदा नहीं होता। वहीं, अगर आपको अपने बालों को पौष्टिकता के साथ कई फायदे देने हैं, तो आप दही और अंडा भूलकर छाछ का प्रयोग भी कर सकतीं हैं।
Image Credits: AdobeStock
स्कैल्प को स्वस्थ रखती है छाछ
Image Credits: AdobeStock
छाछ में लैक्टिक एसिड होता है, जो स्कैल्प को सूखेपन से बचाने में मदद करता है। यह स्कैल्प की खुजली और बेकार त्वचा को साफ़ करने में भी सहायक होता है। इसके साथ ही छाछ में विटामिन बी की अच्छी मात्रा होती है, जो स्कैल्प को स्वस्थ बनाने और बालों को झड़ने से रोकने में मदद करता है।
Image Credits: AdobeStock
बालों को सिल्की और मुलायम बनाती है छाछ
Image Credits: AdobeStock
सिल्की बाल होना आपके लुक को कई गुणा तक बढ़ा सकता है। बालों की सिल्की और मुलायम बनाने के लिए आप छाछ का प्रयोग कर सकतीं हैं क्योंकि छाछ में प्रोटीन होता है, जो बालों को मजबूत और मुलायम बनाता है. इसके साथ ही छाछ में मैग्नीशियम, पोटेशियम और विटामिन डी होता है, जो बालों को मॉस्चराइज़ करता है बालों को सिल्की बनाने में मदद करता है.
Image Credits: AdobeStock
डैंड्रफ से भी छुटकारा दिलाती है छाछ
Image Credits: AdobeStock
छाछ में मौजूद कई पोषक गुणों के कारण जैसे ही आप छाछ को अपने बालों पर लगातीं हैं तब ये आपके बालों में मौजूद धूल-मिटटी को साफ़ कर देता है और साथ ही स्कैल्प पर जमा ऑयल को हटाता है, जिसके कारण बालों में डैंड्रफ की समस्या से भी मुक्ति मिलती है।
Image Credits: AdobeStock
सफ़ेद बालों के लिए भी है कारगर
Image Credits: AdobeStock
आजकल हेयर वैक्स, हेयर जैल और कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स लगाने के कारण कम उम्र में ही बाल सफ़ेद होने की समस्या आने लगी है। इससे बचाव के लिए छाछ बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। छाछ में मौजूद विटामिन बी12, विटामिन डी और कैल्शियम बालों क्लो सफ़ेद होने से बचाता है और बालों को काला रखने में मदद करता है।
Image Credits: AdobeStock
इस तरह करें प्रयोग
Image Credits: AdobeStock
छाछ को बालों में प्रयोग करने के लिए आप छाछ को शैम्पू की तरह प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप छाछ को अपने बालों पर लगाएं और मसाज करें। फिर 5-10 मिनट के लिए बालों पर छाछ को रहने दें और फिर साफ पानी से धो लें। यह बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है।
Image Credits: AdobeStock
घर पर बनाएं अपना पर्सनलाइज़्ड हेयर कंडीशनर और पाएं बालों की तमाम समस्याओं से छुटकारा