By Yogita Yadav
Published Mar 13, 2025

Healthshots

यूरिक एसिड बढ़ने पर आपके शरीर में नजर आते हैं ये 5 लक्षण, बिल्कुल भी न करें इग्नोर

यूरिक एसिड शरीर में पाया जाने वाला ये एक बेकार पदार्थ है। ये तब बनता है जब शरीर प्यूरिन को तोड़ता है। सामान्य रूप से, यूरिक एसिड खून में घुल जाता है और पेशाब के साथ शरीर से बाहर निकल जाता है। कई बार ऐसा होता है कि शरीर बहुत अधिक मात्रा में यूरिक एसिड बनाता है या किडनी इसे बाहर नहीं निकाल पाती है। तो शरीर में इसकी मात्रा बढ़ जाती है।

Image Credits: Adobe Stock

धुंधला या झागदार पेशाब

Image Credits: Adobe Stock

पेशाब में यूरिक एसिड का एक लक्षण धुंधला या झागदार पेशाब होना है। यह यूरिक एसिड के क्रिस्टल बनने के कारण से हो सकता है। अगर आपके शरीर में इसकी मात्रा ज्यादा है तो पेशाब धुंधला या झागदार दिख सकता है।

Image Credits: Adobe Stock

बार-बार पेशाब आना

Image Credits: Adobe Stock

रात में बार-बार पेशाब आना यूरिक एसिड बढ़ने का लक्षण हो सकता है। शरीर से अतिरिक्त यूरिक एसिड को बाहर निकालने के लिए ज्यादा पेशाब का उत्पादन करता है। यही कारण है कि ज्यादा पेशाब लगती है।

Image Credits: Adobe Stock

किडनी की पथरी या पेशाब में खून

Image Credits: Adobe Stock

यूरिक एसिड का ज्यादा लेवल किडनी में पथरी बनने का कारण हो सकता है। ये किडनी में बनने वाले कठोर पदार्थ होते हैं। इनके कारण पीठ या कमर में दर्द, पेशाब में खून आना और पेशाब करने में परेशानी हो सकती है।

Image Credits: Adobe Stock

जोड़ों में दर्द और सूजन

Image Credits: Adobe Stock

शरीर में यूरिक एसिड का बढ़ा हुआ स्तर गठिया का कारण बन जाता है। इसके कारण जोड़ों में तेज दर्द, लालिमा और सूजन हो जाती है। गठिया से सबसे ज्यादा अंगूठे के निचले वाले जोड़ में होती है, इसके साथ ही ये शरीर के अन्य जोड़ों को भी प्रभावित कर सकता है।

Image Credits: Adobe Stock

जोड़ों में अकड़न

Image Credits: Adobe Stock

जिन लोगों के शरीर में यूरिक एसिड ज्यादा होता है, उनके  जोड़ों में अकड़न की परेशानी हो सकती है, खासकर लंबे समय तक एक ही स्थिति में बेठे रहने के बाद या सुबह उठने के बाद। इनके अलावा थकान और कमजोरी  भी महसूस हो सकती है।

Image Credits: Adobe Stock