Healthshots

By Sumit Dwivedi

Published May 31, 2023

World tobacco day 2023: तंबाकू छोड़ना चाहती हैं, तो इसकी क्रेविंग्स कंट्रोल करने में मदद करेंगे यह खास नुस्खे

डब्लूएचओ के अनुसार दुनिया भर में हर साल तंबाकू चबाने से लगभग 80 लाख लोगों की मौत होती है। 2030 तक संयुक्त राष्ट्र इन मौत के आकड़ों में एक तिहाई कमी करना चाहता है, इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

Image Credits : pixabay

क्यों मनाया जाता है तंबाकू निषेध दिवस

Image Credits : Shutterstock

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने  कैंसर, दिल की समस्या, स्ट्रोक और डायबिटीज की मरीज़ों के आकड़े में कमी लाने के लिए 7 अप्रैल 1988 को हर वर्ष 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था। प्रतिवर्ष 80 लाख से अधिक लोग इसके सेवन से मौत का शिकार हो रहे हैं। इसका मकसद तंबाकू छोड़ने के लिए लोगों को प्रेरित करना है।

Image Credits : pixabay

भारत में हर साल आठ से नौ लाख लोगों की तंबाकू के सेवन से मौत हो रही है। जिसमें 40 प्रतिशत टीबी या तंबाकू से संबंधित बीमारी हैं। 31 प्रतिशत लोग दिल की समस्या से जान गवां रहे हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार अभी 14 लाख लोग कैंसर से जूझ रहे हैं, 2025 तक यह आकड़ें 15 लाख के पार हो जायेंगे।

Image Credits : pixabay

भारत में तंबाकू से कैंसर के मामले

जो लोग तंबाकू का सेवन अधिक करत हैं, वह गुलाब, इत्र, केवड़ा आदि के पानी को एक कपड़े या कॉटन में लगा कर कान में लगा लें। यह गर्मियों के दिनों में अच्छी खुशबू फैलाएगा, जो तंबाकू के सेवन की तलब को रोकेगा। वहीं, सर्दियों में हिना की खुशबू लेना सही रहेगा।

Image Credits : Shutterstock

इत्र सूंघने से मिलेगी मदद

तंबाकू को सेवन को कम करने के लिए जरूरी है उसकी तलब को कम करना। यह आपको अजवाइन की मदद से संभव है। प्रयोग करने के लिए अजवाइन को साफ करें, अब इसमें नींबू का रस और काला नमक मिलाकर दो दिनों के लिए भीगो दें। इसके बाद इसके सूखाकर तलब लगने पर चूसें।

Image Credits : pixabay

अजवाइन चबाएं

तंबाकू के सेवन को रोकने के लिए सौंफ मददगार साबित हो सकती है। बेहतर रिजल्ट के लिए सौंफ को बारीक पीस कर इसमें मिश्री को मिला लें। जब तंबाकू खाने का मन करे तो इसे मुंह में डालें और चूसें। सौंफ नरम होने पर चबाएं।

Image Credits : Shutterstock

सौंफ और मिश्री रहेगी असरदार

आपको थोड़ी-थोड़ी देर में तंबाकू का सेवन करने की आदत है तो हरड़ का सेवन कर सकते हैं। उपयोग करने के लिए हरड़ में नींबू के रस और सेंधा नमक का घोल मिलाकर एक दिन के लिए रख दें। दूसरे दिन इसे निकालकर छांव में रख दें। तंबाकू की खाने की बेचैनी होने पर इसे चूसते रहें।

Image Credits : Shutterstock

हरड़ का प्रयोग करें

जो लोग तंबाकू का सेवन करते हैं और इसके समाप्त करना चाहते हैं तो तुलसी आपकी मदद कर सकती है। प्रयोग के लिए जब भी तंबाकू के सेवन करने का दिल करे तो तुलसी की चार से पांच पत्तियों को चबाएं। यह हर रोज भी कर सकते हैं, जिससे इस बुरी लत को समाप्त किया जा सकता है।

Image Credits : Shutterstock

तुलसी की पत्तियों से लें मदद

डिटेंगल हेयर से हैं परेशान, तो इन उपायों से सुलझाएं उलझे बालों की समस्या

Image Credits : Freepik

ऐप डाउनलोड