Healthshots

By Anjali Kumari

Published July 24, 2024

इन 4 ईजी स्टेप्स को फॉलाे कर बनाएं रागी डोसा, पूरे दिन रहेंगी एनर्जेटिक और फुल

रागी एक बेहद खास सुपरफूड है, जिसमें फाइबर सहित कई अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसका सेवन पाचन क्रिया कुछ स्वस्थ रखने के साथ ही डायबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है और वेट लॉस जर्नी को आसान बना सकता है। वहीं इसके कई अन्य लाभ हैं, तो क्यों न रागी से बना हेल्दी डोसा ट्राई किया जाए। रागी डोसा आपके मॉर्निंग ब्रेकफास्ट का एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। तो चलिए जानते हैं, इसे तैयार करने कुछ आसान से स्टेप्स।

Image Credits : Adobe Stock

रागी डोसा बनाने के लिए सामग्री (ingredients for ragi dosa):

Image Credits : Adobe Stock

1 कप रागी का आटा, 1/4 कप चावल का आटा, 1/4 कप खट्टी दही, 1 बारीक कटा प्याज, 1 बारीक कटी हरी मिर्च, थोड़ी सी बारीक कटी धनिया की पत्तियां, 2 चम्मच घी, 1/2 कप पानी, स्वादानुसार नमक

Image Credits : Adobe Stock

टेंपरिंग के लिए सामग्री (ingredients for tempering):

Image Credits : Adobe Stock

1/4 चम्मच राई, आधा चम्मच जीरा, 5 से 7 कड़ी पत्ता, 1 चम्मच ऑयल

Image Credits : Adobe Stock

अब जानें रागी डोसा बनाने के स्टेप्स

Image Credits : Adobe Stock

स्टेप 1: एक बाउल में रागी का आटा, चावल का आटा, दही, कटी हुई हरी मिर्च और धनिया की पत्तियां डालकर मिक्स कर लें। अब इसमें धीरे-धीरे करके पानी डालें, और डोसे के बैटर के हिसाब की कंसिस्टेंसी सेट करें। फिर बैटर को लगभग 30 मिनट से 1 घंटे के लिए ढक कर रख दें।

Image Credits : Adobe Stock

स्टेप 2: अब इसमें प्याज और स्वाद अनुसार नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब एक छोटी पैन लें, उसमें ऑयल डालें, साथ में सरसों, जीरा और कड़ी पत्ता डालकर इसे पकाएं। फिर इससे बैटर में छौंक लगाएं, और बैटर को अच्छी तरह से मिला लें।

Image Credits : Adobe Stock

स्टेप 3: डोसा तबा को गर्म करें, तवा पूरी तरह से गर्म हो जाए तो इस पर ऑयल लगाकर पानी का छिड़काव करें और सूती कपड़े से तवे को साफ कर लें। इस पर बटर डालें और बैटर को चारों ओर फैला लें। लगभग 1 मिनट के बाद डोसा अपनी किनारी छोड़ना शुरू करेगा, तब आप स्पेटुला की मदद से हल्के हाथ से डोसे को पलट लें।

Image Credits : Adobe Stock

स्टेप 4: इसे दूसरी ओर से भी 30 से 40 सेकंड तक पकाएं। आपका रागी डोसा बनाकर तैयार है। इस क्रिस्पी डोसे को अपनी पसंदीदा चटनी और सांभर के साथ सर्व करें। आप चाहे तो इसके लिए पनीर या मिक्स वेज फीलिंग तैयार कर सकती हैं।

Image Credits : Adobe Stock

International Self Care Day 2024 : हमेशा खर्चीला और फिजूल नहीं होता सेल्फ केयर, दूर कीजिए इससे जुड़े ये 5 मिथ्स

Image Credits : Adobe Stock