Healthshots

By Kartikey Hastinapuri

Published Nov 25, 2023

सर्दियां आते ही फटने लगे हैं होंठ, तो ड्राइनेस हटाने के लिए प्रयोग करें घर पर रखी ये 9 नेचुरल चीज़ें

सर्दी का मौसम अपने साथ कंपकंपाने वाली ठंड, कई तरह की बीमारियां और तमाम तरह की समस्याएं भी लाता है। इन्हीं समस्याओं में स्किन और होंठों का ड्राई होना भी शामिल है। होंठ न सिर्फ हमारी मुस्कान को सुंदर बनाते है, बल्कि प्रमुख रूप से हमारे व्यक्तित्व को भी निखारते है। लेकिन ठंड के मौसम में हमारे होंठ फटने लगते है, जिसके उपचार के लिए हम बाज़ार में मिलने वाली केमिकल-बेस्ड लिप बाम का प्रयोग करते है। वहीं, अगर आप भी इस समस्या से पीड़ित है तो आप अपने किचन में रखी तमाम प्राकृतिक चीज़ों का उपयोग कर अपने लिप्स को सॉफ्ट बना सकतीं हैं।

Image Credits: AdobeStock

शहद में मौजूद एंटीमाइक्रोबियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होठों के स्वास्थ्य को बेहतरीन बनाए रखने में मदद करते हैं। शहद होठों को मॉइस्चराइज़ करता है, जिससे फ़टे हुए होठों को हील होने में मदद मिलती है।

Image Credits: AdobeStock

शहद (Honey)

मलाई विटामिन A का अच्छा स्रोत होती है, जो होठों को स्वस्थ रखने में मदद करती है और उन्हें फटने से बचाती है। साथ ही मलाई में प्रोटीन भी होता है, जो होठों को सॉफ्टनेस देने में मदद करता है।

Image Credits: AdobeStock

मलाई भी है फायदेमंद

होठों को फटने से बचाने के लिए आपके घर में रखा नारियल तेल भी बहुत फायदेमंद है। नारियल तेल में विटामिन ई होता है, जो स्किन और होठों के लिए बहुत जरूरी एंटीऑक्सीडेंट है और यह होठों को सुरक्षित रखने में भी मदद कर सकता है।

Image Credits: AdobeStock

नारियल तेल (Coconut Oil)

कोको बटर में सैच्युरेटेड फैट्स होते हैं, जो होठों को नरम और चिकना बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। इसके साथ ही कोको बटर में फ्लावनॉयड्स भी पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं ।

Image Credits: AdobeStock

कोको बटर (Cocoa Butter)

ड्राई लिप्स के लिए गुलाबजल भी बहुत फायदेमंद होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि गुलाबजल में विभिन्न तत्वों जैसे कि विटामिन A, विटामिन B3, विटामिन E, और फाइबर होते हैं, जो स्वस्थ त्वचा के लिए महत्वपूर्ण होते हैं।

Image Credits: AdobeStock

गुलाबजल (Rose Water)

एलोवेरा जेल भी स्किन के लिए फायदेमंद होता है। एलोवेरा जेल में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो होठों को हाइड्रेटेड रखते है और इसे मॉइस्चराइज़ करते हैं। वहीं, एलोवेरा जेल होठों सॉफ्ट बनाने में भी मदद करता है।

Image Credits: AdobeStock

एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel)

देसी घी में विटामिन A, फैटी एसिड्स, विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो होठों को तमाम मौसमी नुकसानों से बचाते है और होठों को मॉइस्चराइज़ करके उन्हें सॉफ्ट बनाते है।

Image Credits: AdobeStock

देसी घी (Desi Ghee)

पीनट बटर भी होठों को स्वस्थ रखने के लिए काम आता है। पीनट बटर में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो होठों को मॉइस्चराइज़ बनाएं रखते है।

Image Credits: AdobeStock

पीनट बटर (Peanut Butter)

अक्सर ठंड के मौसम में हम पानी पीना कम कर देते है, जिसके कारण हमारे शरीर में पानी की कमी हो जाती है और होंठ फटने लगते है। इसलिए दिन में 3 से 4 लीटर पानी पिएं और खुद को हाइड्रेटेड रखें।

Image Credits: AdobeStock

खुद को हाइड्रेटेड रखें

सर्दियां आते ही अगर जोड़ों में होने लगता है दर्द, तो आज से ही डाइट में शामिल करें कुछ जरूरी फूड्स

Image Credits: AdobeStock