Healthshots

By Anjali Kumari

Published  Dec, 01, 2022

इन 4 आवश्यक विटामिंस के साथ त्वचा पर लाएं प्राकृतिक निखार

इविटामिन सी (Vitamin C)

Image Credits : Pixabay

विटामिन सी से त्वचा हाइड्रेटेड रहती है। इसके साथ ही यह सनस्पॉट, हाइपरपिगमेंटेशन, मेलास्मा और ऐज स्पॉट जैसी समस्याओं में फायदेमंद होता है।

Image Credits : Pixabay

विटामिन ई (Vitamin E)

Image Credits : Pixabay

इविटामिन ई त्वचा पर एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करते हुए त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से प्रोटेक्ट करती है। जिस वजह से त्वचा पर डार्क स्पॉट, रिंकल और अर्ली एजिंग की समस्या नहीं होती।

Image Credits : Pixabay

इविटामिन डी (Vitamin D)

Image Credits : Pixabay

कैल्सीट्रियोल शरीर में प्राकृतिक रूप से बनने वाला विटामिन डी है। यह त्वचा से जुड़ी विभिन्न प्रकार की समस्याओं का एक प्रभावी इलाज होता है। वहीं सन लाइट विटामिन डी का एक सबसे अच्छा स्रोत है।

Image Credits : Pixabay

विटामिन के (Vitamin K)

Image Credits : Pixabay

विटामिन के शरीर पर हुए घाव और दाग धब्बे को समय से हील होने में मदद करता है। वहीं विटामिन के डार्क स्पॉट्स, अंडर आई डार्क सर्कल, स्ट्रेच मार्क, स्पाइडर वेन्स, स्कार्स, में भी फायदेमंद होता है।

Image Credits : Pixabay

विटामिन ए (Vitamin A) - यह एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है और आपकी त्वचा को सनबर्न से प्रोटेक्ट करता है। वहीं त्वचा की ऊपरी और निचली दोनों परतों को विटामिन ए की आवश्यकता होती है।

Image Credits : Pixabay

सेहत संबंधी और भी स्टोरीज  के लिए