Healthshots

By Sandhya Singh

Published Jun 14, 2023

पैरों की टैनिंग खत्म करने में पेडीक्योर से भी ज्यादा इफेक्टिव हैं ये 5 घरेलू उपाय

गर्मियों का मौसम है और पैरों में जूते पहनना इस मौसम में सभी को आरामदायक नही लगता है। इसलिए कई लोग सैंडल पहनना पसंद करते है। लेकिन पैरों के  खुले रहने के कारण ये धूप के संपर्क में आते है और पैरों पर काफी टैनिंग हो जाती है जो की देखने में काफी खराब लगती है। आइए जानते है कि पैरों की टैनिंक को घर पर कैसे हटा सकते है।

Image Credits : Shutterstock

नींबू का रस

Image Credits : Shutterstock

नींबू का रस एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट है और त्वचा को हल्का करने में मदद कर सकता है। एक नींबू का रस निचोड़ें और इसे अपने पैरों के टैन्ड क्षेत्रों पर लगाएं। इसे पानी से धोने से पहले लगभग 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। इस उपाय को हफ्ते में कुछ बार दोहराएं।

Image Credits : Shutterstock

ताजा एलोवेरा जेल

Image Credits : Shutterstock

एलोवेरा में सूदींग और मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं जो टैन्ड त्वचा को हल्का करने में मदद कर सकते हैं। ताजा एलोवेरा जेल को सीधे टैन्ड क्षेत्रों पर लगाएं और 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसे पानी से धो लें। अच्छे परिणामों के लिए इस उपाय को रोजाना दोहराएं।

Image Credits : Shutterstock

दही और हल्दी का पेस्ट

Image Credits : Shutterstock

2 बड़े चम्मच दही में एक चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को टैन वाली जगह पर लगाएं और 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसे पानी से धो लें। दही में लैक्टिक एसिड होता है और हल्दी में त्वचा में निखार लाने वाले गुण होते हैं।

Image Credits : Shutterstock

खीरे  का रस

Image Credits : Shutterstock

खीरा में ठंडक देने वाले और त्वचा के रंग में सुधार करने वाले गुण होते हैं। एक खीरा काटें और कुछ मिनटों के लिए अपने पैरों के टैन्ड क्षेत्रों पर धीरे-धीरे रगड़ें। रस को धोने से पहले 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें। इस उपाय को नियमित रूप से कई बार कर सकते है।

Image Credits : Shutterstock

दूध और शहद का पेस्ट

Image Credits : Shutterstock

बराबर मात्रा में दूध और शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। पेस्ट को अपने टैन्ड पैरों पर लगाएं और 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसे पानी से धो लें। दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को एक्सफोलिएट और हल्का करने में मदद करता है, जबकि शहद त्वचा को मॉइस्चराइज़ और पोषण देता है।

Image Credits : Shutterstock