Healthshots

By Sandhya Singh

Published Feb 01, 2024

त्वचा के दाग-धब्बों से छुटकारा पाना है तो ट्राई करें ये 5 घरेलू नुस्खे

सनबर्न, पॉल्यूशन और पिंपल के बाद स्किन पर गहरे धब्बे पड़ जाते हैं, जो देखने में काफी भद्दे लगते हैं। एक्ने प्रोन स्किन पर तो यह लगातार दिखाई देते रहते हैं। इससे चेहरे का ग्लो खत्म हो जाता है और चेहरा बिल्कुल बेजान सा दिखने लगता है। हमारे पास कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे हैं, जिनसे आप इन दाग-धब्बों से छुटकारा पा सकती हैं।

Image Credits : Shutterstock

नींबू का रस देगा ब्लीचिंग जैसा निखार

Image Credits : Shutterstock

नींबू के रस में साइट्रिक एसिड होता है, जिसमें ब्लीचिंग गुण होते हैं जो डार्क स्पॉट को हल्का करने में मदद कर सकते हैं। ताजे नींबू के रस को रुई की मदद से सीधे डार्क स्पॉट पर लगाएं और पानी से धोने से पहले इसे कुछ मिनट तक लगा रहने दें। जब तक आपको सुधार न दिखने लगे इसे रोजाना इस्तेमाल करें।

Image Credits : Shutterstock

एप्पल साइडर विनेगर हल्की करता है स्किन टोन

Image Credits : Shutterstock

एप्पल साइडर विनेगर एसिडिक होता है और डार्क स्पॉट को हल्का करने में मदद कर सकता है। एप्पल साइडर विनेगर को 1:1 के अनुपात में पानी के साथ मिलाकर पतला कर लें और कॉटन बॉल का उपयोग करके इसे डार्क स्पॉट पर लगाएं। ऐसा आप रोजाना एक या दो बार कर सकते हैं।

Image Credits : Shutterstock

त्वचा की रंगत निखारती है ग्रीन टी

Image Credits : Shutterstock

ग्रीन टी के रस में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो डार्क स्पॉट को हल्का करने और त्वचा की रंगत को एक समान करने में मदद कर सकते हैं। ग्रीन टी बनाएं और इसे ठंडा होने दें, फिर इसे कॉटन बॉल का उपयोग करके डार्क स्पॉट पर लगाएं। धोने से पहले इसे छोड़ दें। ऐसा आप रोजाना एक बार कर सकते हैं। टी

Image Credits : Shutterstock

योगर्ट का लैक्टिक एसिड मिटाता है दाग-धब्बे

Image Credits : Shutterstock

योगर्ट को वैसे भी हम अपने स्किन केयर रूटिन का हिस्सा बना सकते है। इसे कई लोग अपने स्किन केयर में इस्तेमाल भी करते है। इसमें लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को एक्सफोलिएट करने और डार्क स्पॉट को हल्का करने में मदद कर सकता है। इसके लिए आपको सादे योगर्ट को प्रभावित स्थान पर लगाना है।

Image Credits : Shutterstock

हल्दी और नींबू का रस हैं सुपर इफेक्टिव

Image Credits : Shutterstock

हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो डार्क स्पॉट को कम करने में मदद कर सकते हैं। हल्दी पाउडर को नींबू के रस या पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे काले धब्बों पर लगाएं। धोने से पहले इसे छोड़े दे ताकि ये सूख जाए। इसे सप्ताह में कई बार आप लगा सकते है।फेक्टिव

Image Credits : Shutterstock