By Yogita Yadav
Published Feb 15, 2025
डैंड्रफ की समस्या एक आम समस्या तो है, लेकिन साथ ही बेहद जिद्दी भी है। ये फंगस के कारण होती है जो बालों की सतह में सीबम और डेड स्किन सेल्स से बढ़ता है। इस कारण बालों में खुजली और रूसी की समस्या होती है। अगर आप भी डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं तो इन घरेलू नुस्खों से जल्द राहत मिल जाएगी।
नींबू और नारियल तेल
3 चम्मच नारियल तेल में 3 चम्मच नींबू का रस डालकर इसे सही से मिक्स कर लें। इसे आपने बालों की जड़ो में अच्छे से लगा लें। अब इसे 20-25 मिनट के लिए लगे रहने दें और फिर शैंपू से धो लें। इससे आपकी डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी।
नीम से मिलेगी राहत
अपने बालों से डैंड्रफ को हटाने के लिए आप नीम का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप नीम का रस या नीम की पत्तियों को पीस कर इसका पेस्ट अपने बालों में लगा सकती हैं। इसे 20-25 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। इससे आपके सिर पर जमी डैंड्रफ कुछ ही दिनों में साफ हो जाएगी।
संतरे के छिलके
संतरे के छिलकों को फेकने के बजाए इसका उपयोग बालों की डैंड्रफ को हटाने के लिए करें। इसके छिलके को पीस कर इसमें नींबू का रस मिला लें, साथ ही इसमें एलोवेरा जेल भी मिला लें। अब इसे अपने बालों में लगाकर 30 मिनट के लिए रहने दें, फिर इसे शैंपू की सहायता से धो लें।
केला और एप्पल साइडर विनेगर
एक केले को पीस कर उसका स्मूद पेस्ट बना लें, अब इसमें 4 चम्मच एपल साइडर विनेगर और नारियल का तेल मिला लें। इसे अपनी स्कैप पर लगा कर 20 मिनट के लिए छोड़ दें इसके बाद ठंडे पानी से इसे धो लें।
मेथी और दही
मेथी के दानों को रात भर को लिए पानी में भिगो कर रख दें, इसके बाद इन्हे दही के साथ पिस लें आप चाहें तो इसमें नारियल का तेल भी मिला सकती हैं। तैयार पेस्ट को अपने बालों में लगा लें और 30 मिनट के बाद इसे धो लें।