Healthshots

By Sandhya Singh

Published Feb 10, 2023

लॉन्ग सिटिंग से बढ़ गया है थाई फैट? तो इन 5 एक्सरसाइज से करें उसे कम।

डेस्क जॉब में घंटों बैठे रहने के कारण बहुत सारी महिलाओं की थाईज पर फैट जम जाता है। ये फैट इतना जिद्दी होता है कि टहलने या सीढ़ियां चढ़ने जैसी एक्सरसाइज से कम नहीं होता। इसलिए जरूरी है कि आप अपने वर्कआउट रुटीन में कुछ खास एक्सरसाइज को शामिल करें।

Image Credits : Shutterstock

स्क्वाट (Squats)

Image Credits : Shutterstock

स्क्वाट करते समय उठने-बैठने में काफी ताकत लगती है। ये एक्सरसाइज आपकी जांघो के मोटापे के साथ मासपेशियों को भी मजबूत करती है। हर दिन कम से कम दस मिनट स्क्वाट को दें।

Image Credits : Shutterstock

लंजेस (Lunges)

Image Credits : Shutterstock

लंजेस शरीर के निचले हिस्से को मजबूत करने वाली सबसे अच्छी एक्सरसाइज में से एक है। साथ ही ये आपकी इनर थाई पर फोकस कर इस एरिया के फैट को कम करने में मदद करती हैं।

Image Credits : Shutterstock

बर्पी (Burpees)

Image Credits : Adobe Stock

बर्पी में स्क्वाट, पुश-अप और जंपिंग जैक तीनों एक्सरसाइज की जाती हैं। यह कंधे, बाजूओं, चेस्ट, हिप्स सभी मांसपेशियों के लिए अच्छी है। सुडौल हिप्स और थाई के लिए बर्पी जरूर करें।

Image Credits : Adobe Stock

रिवर्स प्लैंक (Reverse Plank)

Image Credits : Shutterstock

रेगुलर प्लैंक या रिवर्स प्लैंक कोर को इंगेज करने, उसे टोन करने का शानदार तरीका है। यह आपकी जांघो से जमी हुई चर्बी हटाता है।

Image Credits : Shutterstock

बटरफ्लाई पोज (Butterfly Pose)

Image Credits : Shutterstock

बटरफ्लाई पोज आपकी मसल्स का तनाव दूर करता है। जांघों की मांसपेशियों को भी मजबूती देता है। टोन्ड लैग्स और थाई के लिए इसका नियमित अभ्यास करें।

Image Credits : Shutterstock

सेहत संबंधी और भी स्टोरीज के लिए

Image Credits : Freepik

ऐप डाउनलोड