By Yogita Yadav
Published Mar 17, 2025

Healthshots

Strawberry face mask टैनिंग हटाकर त्वचा को और भी चमकदार बनाता है, जानिए इसके 8 फायदे

विटामिन सी जैसे महत्वपूर्ण एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर स्ट्रॉबेरी आपकी त्वचा के लिए कमाल कर सकती है। यह न केवल शारीरिक समस्याओं में कारगर होती है, बल्कि सौंदर्य संबंधी समस्याओं में भी प्रभावी रूप से कार्य करती है। एक्ने से लेकर पिगमेंटेशन जैसी परेशानी के खतरे को कम करते हुए त्वचा को अंदर से हिल करती है, और एक स्वस्थ एवं ग्लोइंग स्किन प्राप्त करने में सहायता करती है।

Image Credits: Adobe Stock

स्ट्रॉबेरी में मौजूद एलाजिक एसिड और एंटीऑक्सीडेंट आपकी त्वचा को फ्री रेडिकल्स और एनवायरनमेंटल स्ट्रेस से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करता है। यह फाइन लाइन और झुर्रियों  की उपस्थिति को कम करने में मदद करता है।

कम करता है प्रीमेच्योर एजिंग का खतरा

Image Credits : Adobe Stock

स्ट्रॉबेरी में AHA और त्वचा के लिए विटामिन C के लाभ होते हैं। विटामिन C त्वचा की रंगत को समान रखने में मदद करता है, जबकि AHA आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, वहीं तरोताजा और चमकदार त्वचा पाने में आपकी मदद करता है।

कॉम्प्लेक्शन में सुधार करता है

Image Credits : Adobe Stock

क्या आपकी आंखे अक्सर सुजी रहती हैं, स्ट्रॉबेरी में कसैले गुण होते हैं, जो आंखों के आसपास के क्षेत्र को आराम पहुंचाते हैं। स्ट्रॉबेरी में मौजूद AHA आपकी आंखों के नीचे की त्वचा को चमक प्रदान करता है, और उसे मुलायम बनाए रखने में मदद करता है।

कम हो जाता है आंखों का सूजन

Image Credits : Adobe Stock

स्ट्रॉबेरी की एक्सफोलिएटिंग प्रकृति डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पाने में मदद करती हैं, जिससे आपकी त्वचा की रंगत एक समान बनी रहती है। स्ट्रॉबेरी में मौजूद विटामिन C और AHA ब्लैक स्पॉट और दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करते हैं।

त्वचा के दाग-धब्बे कम करता है

Image Credits : Adobe Stock

स्ट्रॉबेरी में सैलिसिलिक एसिड की गुणवत्ता पाई जाती है, जो पोर्स को साफ करती है और मुंहासों को ट्रिगर होने से रोकने में मदद करती है। अपनी त्वचा की देखभाल में स्ट्रॉबेरी को शामिल करने से व्हाइटहेड्स, ब्लैकहेड्स और पिंपल्स से लड़ने में मदद मिल सकती है।

मुंहासों से लड़ता है 

Image Credits : Adobe Stock

स्ट्रॉबेरी आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करती है। स्ट्रॉबेरी में मौजूद विटामिन सी आपकी त्वचा में नेचुरल ग्लो जोड़ती है, और कई आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करती है। यह नरम और कोमल त्वचा सुनिश्चित करने में आपकी मदद कर सकती है। 

मेंटेन रहता है स्किन हाइड्रेशन

Image Credits : Adobe Stock

स्ट्रॉबेरी आपकी त्वचा को सूरज की किरणों से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करती है। साथ ही धूप के कारण होने वाले ब्लैक स्पॉट और टैन को हटाने में भी मदद करती है। स्ट्रॉबेरी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपकी त्वचा को एक समान और बेहतरीन टेक्सचर प्रदान करते हैं। 

स्किन टैनिंग हल्का करता है 

Image Credits : Adobe Stock

स्ट्रॉबेरी में सीबम उत्पादन को नियंत्रित करने की क्षमता होती है। यह आपकी त्वचा को ऑयली बनाए बिना पर्याप्त रूप से मॉइस्चराइज कर सकता है। स्ट्रॉबेरी से नरम, कोमल और नमीयुक्त त्वचा प्राप्त करने में मदद मिलती है।

सीबम उत्पादन को नियंत्रित करता है

Image Credits : Adobe Stock

एक स्ट्रॉबेरी को अच्छी तरह से मसल लें, अब इसमें आधा चम्मच शहद एड करें। इन्हें आपस में मिला लें, अब इसे अपनी त्वचा पर अप्लाई करें और मसाज दें। आखिर में त्वचा पर 10 मिनिट तक लगा रहने दें, फिर सामान्य पानी से त्वचा को साफ कर लें।

इस तरह अप्लाई करें स्ट्रॉबेरी

Image Credits : Adobe Stock