MHD 2023 : पीरियड्स में ट्रैवल कर रही हैं, तो मेंस्ट्रुअल हाइजीन के लिए इन 5 बातों का रखें खास ध्यान
कई बार ऐसा होता है कि हम लंबे समय से कहीं बाहर जाने के लिए एक्साइटेड रहते हैं और हमें जाने वाले दिन ही पीरियड्स आ जाता है। ऐसे में यदि पीरियड्स में ट्रेवल कर रही हैं तो मेंस्ट्रूअल हाइजीन पर ध्यान देना अधिक आवश्यक हो जाता है। परंतु पीरियड ट्रैवलिंग ज्यादा मुश्किल भी नहीं है, कुछ चीजों को ध्यान में रखते हुए आप अपने सफर को सुरक्षित और खूबसूरत बना सकती हैं।
Image Credits : Adobestock
खुदका मेंस्ट्रुएशन किट तैयार करें
Image Credits : Adobestock
यदि आप पीरियड्स में ट्रेवल कर रही हैं, तो मेंस्ट्रुएशन किट तैयार करें। उसमें पैड, मेंस्ट्रूअल कप, पीरियड पैंटी में से आप जिस भी चीज का इस्तेमाल करती हैं उसे जरूर रखें। एक्स्ट्रा सेनेटरी पैड कैरी करना जरूरी है। साथ ही डिस्पोजल बैग, टॉयलेट पेपर, सैनिटाइजर इत्यादि रखना न भूलें।
Image Credits : Adobestock
हैंड वॉश करना न भूलें
Image Credits : Adobestock
पैड, मेंस्ट्रूअल कप इत्यादि का इस्तेमाल करने से पहले और करने के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ करना न भूलें। ट्रैवलिंग के दौरान हाथ कई ऐसी चीज के संपर्क में आता है जिन पर संक्रमण फैलाने वाले कीटाणु जमा होते हैं। ऐसे में यह आपकी इंटिमेट हाइजीन को प्रभावित कर सकते हैं।
Image Credits : Adobestock
पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करते वक़्त सावधानी बरतें
Image Credits : Adobestock
पब्लिक टॉयलेट यूज कर रही हैं तो खुद का टॉयलेट पेपर कैरी करें। साथ ही वहां की सतह को छूने से जितना हो सके उतना बचें। टॉयलेट सीट पेपर का इस्तेमाल करें ताकि आपको इंफेक्शन का सामना न करना पड़े।
Image Credits : Adobestock
पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं
Image Credits : Adobestock
ट्रेवलिंग में पर्याप्त मात्रा में पानी पीकर खुदको हयड्रेटेड रखना जरूरी है। हयड्रेटेड रहने से ब्लोटिंग और क्रैम्प नहीं होते साथ ही यूटीआई का भी खतरा कम होता है। वहीं यह शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है।
Image Credits : Adobestock
हीटिंग पैड रखना न भूलें
Image Credits : Adobestock
पीरियड्स के दर्द को अवॉयड करने के लिए ट्रेवलिंग में हीटिंग पैड कैरी करना बहुत जरूरी है। यह आपको रिलैक्स रहने में मदद करेगा साथ ही आपकी थकान भी कम होती है। इससे पेट के निचले हिस्से और कमर की सिकाई करें।
Image Credits : Adobestock
Natural Viagra Foods : वियाग्रा की गोली से भी ज्यादा इफेक्टिव हैं ये 8 फूड्स, इरेक्टाइल डिस्फंक्शन से बचा सकते हैं