By Jyoti Sohi
Published Oct 22, 2024

Healthshots

भीगे हुए मेथी के दाने बढ़ा सकते हैं त्वचा का निखार, इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल

बदलते मौसम के साथ त्वचा के ग्लो को मेंटेन रखने के लिए उसका हाइड्रेट होना आवश्यक है। ऐसे में त्वचा पर बढ़ने वाले ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने के लिए ये बेहद कारगर साबित होता है। स्वाद में कसैला मेथीदाना विटामिन और मिनरल्स से भरपूर है, जो त्वचा को ग्लोई बनाने के लिए कई स्किन संबधी समस्याओं को हल करने में मददगार साबित होता है। जानते हैं मेथीदाना से कैसे पांए त्वचा पर मनचाहा निखार।

Image Credits: Adobe Stock

त्वचा के ग्लो को बढ़ाए

Image Credits: Adobe Stock

विटामिन सी से भरपूर मेथीदाना त्वचा में कोलेजन की मात्रा को बढ़ाता है और स्किन डलनेस को कम करके निखार बढ़ाने में मदद करता है। इसके लिए 1 चम्मच मेथीदाना को रातभर दूध में भिगोकर रखें। अब 7 से 8 घंटे के बाद उस मिश्रण का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगाने से फायदा मिलता है। 

Image Credits: Adobe Stock

इलास्टीसिटी करें मेंटेन

Image Credits: Adobe Stock

मेथीदाना में एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं। फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम करके त्वचा पर दिखने वाली महीन रेखाओं को दूर करने के लिए मेथीदाना पाउडर को बादाम के तेल में मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन को विटामिन ई की प्राप्ति होती है। एक थिन लेयर को ओवरनाइट लगाकर छोड़ दें। उसके बाद सुबह त्वचा तरोताज़ा महसूस होगी।

Image Credits: Adobe Stock

दाग धब्बों को करे दूर

Image Credits: Adobe Stock

एक्ने के कारण त्वचा पर दिखने वाले दाग धब्बों को कम करने के लिए मेथीदाना को भिगोकर उसका पेस्ट तैयार कर लें। अब उसमें बेसन और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 5 से 7 मिनट तक चेहरे पर लगा रहेन दें और फिर उंगलियों से चेहरे पर मसाज करें। इससे चेहरे की स्किन टोन में बदलाव दिखने लगता है और दाग धब्बों से भी राहत मिल जाती है। 

Image Credits: Adobe Stock

स्किन क्लीजिंग में मददगार

Image Credits: Adobe Stock

धूल, मिट्टी और यूवी रेज़ के संपर्क में आने से त्वचा पर ऑक्सीडेटिव तनाव बढ़ने लगता है। इससे स्किन लेयर्स पर उसका प्रभाव देखने को मिलता है। त्वचा को ब्लकहेड्स और व्हाइटहेड्स से मुक्त करने के लिए मेथीदाना को रातभर भिगाकर रखने के बाद पानी को अलग कर लें और उसमें एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। कुछ देर मसाज करने के बाद चेहरे को धोएं। इससे त्वचा की नमी बरकरार रहती है।

Image Credits: Adobe Stock

स्किन को रखे मॉइश्चराइज

Image Credits: Adobe Stock

सर्दियों के आगमन के साथ ही त्वचा का रूखापन अचानक से बढ़ जाता है और स्किन पर खिंचाव महसूस होने लगता है। ऐसे में त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए 1चम्मच मेथीदाना का पाउडर बनाकर उसे दही में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन को फैटी एसिड की प्राप्ति होती है और त्वचा मुलायम बनी रहती है।  

Image Credits: Adobe Stock
ग्लो के लिए इस्तेमाल कर रही हैं बीबी क्रीम, तो इसके साइड इफेक्ट्स भी जान लें ऐप डाउनलोड