कर्ड राइस से लेकर अनार के दाने तक यहां जानिए दस्त से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय
गर्मी में अक्सर शरीर को डिहाइड्रेशन का सामना करना पड़ता है। ऐसे में लूज़ मोशन की समस्या शरीर को कमज़ोर और थका हुआ बना देती है। बढ़ते तापमान में पानी की कमी और मिर्च मसालों से भरपूर आहार दस्त की समस्या को बढ़ा देता है। पाचनतंत्र को नियंत्रित कर लूज मोशन की समस्या हल करने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो।
Image Credits : Shutterstock
चावल और दही का सेवन
Image Credits : Shutterstock
कर्ड राइज़ एक बेहतरीन फूड कॉम्बीनेशन है। दही में मौजूद विटामिन्स से शरीर को इस्टेंट एनर्जी की प्राप्ति होती है। इसके अलावा चावल से गुड माइक्रोबस बनने लगते है, जिससे डाइजेशन में मदद मिलती है। पेट में एसिड का स्तर कम होने लगता है, जिससे डायरिया से मुक्ति मिल जाती है।
Image Credits : Shutterstock
बटरमिल्क और मेथीदाना है फायदेमंद
Image Credits : Shutterstock
गट बैक्टीरिया के संतुलन को बनाए रखने के लिए बटरमिल्क कारगर साबित होता है। इसके लिए एक गिलास बटरमिल्क में मेथीदाना के कुछ सीड्स को मिलाएं और पीएं। दिन में 2 से 3 बार इसका सेवन करने के बाद कुछ देर के लिए बैठ जाएं। इससे बॉवल मूवमेट को नियंत्रित किया जा सकता है।
Image Credits : Shutterstock
अनार के दाने हैं गुणकारी
Image Credits : Shutterstock
इंटेस्टाइनस में मौजूद इंफ्लामेशन को दूर करने में अनार बेहद मददगार साबित होते हैं और शरीर में एनर्जी को बूस्ट करता हैं। शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स के बैलेंस को मेंटेन करके लूज़ मोशन से बचने के लिए रोज़ाना एक अनार खाएं। इसमें मौजूद पॉलीफेनोल्स से शरीर में बैक्टीरियल संक्रमण को रोकने में मदद मिलती है।
Image Credits : Shutterstock
चावल का पानी पीएं
Image Credits : Shutterstock
चावल को उबालने के बाद उसके बचे हुए पानी को फेंकने की जगह ठंडा करके पीने से स्टूल को बांइड करने में मदद मिलती है। इसके अलावा इंटेस्टाइनल फ्लो रेगुलर होने लगता है। दिन में 2 बार इसका सेवन करने से पेट दर्द, ब्लोटिंग और अपच से बचा जा सकता है।
Image Credits : Shutterstock
जिंजर वॉटर है असरदार
Image Credits : Shutterstock
1 कप पानी में ग्रेट किए हुए अदरक को डालकर कुछ देर उबालें और फिर उसमें शहद मिलाकर पीएं। इससे शरीर में गैस्ट्रिक जूस रिलीज़ होने लगते हैं, जिससे बॉवल मूवमेंट स्लो हो जाती है। एंटी इंफ्लामेटरी गुणों से भरपूर अदरक आंतों के स्वास्थ्य को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है।
Image Credits : Shutterstock
नमक और चीनी का घोल
Image Credits : Shutterstock
शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स के बैलेंस को बनाए रखने के लिए 1 लीटर पानी में 1 चम्मच नमक और 6 चम्मच चीनी के मिलाकर घोल तैयार कर लें। अब इसे स्टूल पास करने के बाद हर बार पीएं। इससे शरीर में निर्जलीकरण की समस्या हल हो जाती है और शरीर में संतुलन बना रहता है।