By Jyoti Sohi
Published Oct 31, 2024

Healthshots

ट्रेडिशनल तरीका फॉलो करके बनाएं साग को परफेक्ट, याद रखें ज़रूरी टिप्स

त्योहारों के मज़े को दोगुना करने के लिए सरसों का साग एक बेहतरीन रेसिपी है। अक्सर लोग इसे तैयार करने के दौरान कई स्टेप्स मिस कर देते है, जिसके चलते इसके टैक्सचर से लेकर स्वाद में फर्क दिखने लगता है। अगर आप भी पोषण और स्वाद से भरपूर साग को परफेक्ट बनाना चाहती हैं, तो इन टिप्स की लें मदद।

Image Credits: Adobe Stock

सरसों के पत्तों को छांटकर धो लें

Image Credits: Adobe Stock

सबसे पहले सरसों, पालक, मेथी और बथुआ के साफ पत्तों को छांटकर अलग कर लें और उन्हें 3 से 4 चार खुले और बड़े बर्तन में डालकर धोएं। इससे पत्तों में मौजूद मिट्टी और पेस्टीसाइड्स को रिमूव करने में मदद मिलती है। धोने के बाद साग को काटकर अलग  रख दें।

Image Credits: Adobe Stock

लहसुन, अदरक और हरी मिर्ची डालें

Image Credits: Adobe Stock

पेट में बनने वाली गैस से बचने के लिए कूकर में साग के पत्तों को डालने के बाद अदरक, लहसुन और हरी मिर्ची के पेस्ट को तैयार करके साथ में ही डाल लें। साथ ही आवश्यकतानुसार पानी डालकर कूकर को बंद कर दें। अब इसे धीमी आंच पर पकने दें।

Image Credits: Adobe Stock

मथनी से अच्छी तरह से हिलाएं

Image Credits: Adobe Stock

साग पकने के बाद उसे ब्लैंडर से पतला करने की जगह ट्रेडिशनल मथनी का इस्तेमाल करे। इससे साग का टैक्सचर उचित बना रहता है और स्वाद भी बढ़ जाता है। साग की आवश्यकतानुसार उसे हिलाएं और पूरी तरह से मुलायम होने पर कूकर को एक तरफ रख दें।

Image Credits: Adobe Stock

मक्की का आटा करें एड

Image Credits: Adobe Stock

साग के स्वाद को बढ़ाने के लिए मक्की के आटे को छानकर साग में डाल दें। 1ध्2 से 1 कप आटा साग में डालने के बाद अच्छी तरह से हिलाएं और आटा मिक्स कर दें। तैयार साग को कूकर में ही रहने दें और उसे एक तरफ रख दे। अब उसे दोबारा से गैस पर न चढाएं।

Image Credits: Adobe Stock

प्याज और टमाटर का तड़का लगाएं

Image Credits: Adobe Stock

साग पकने के बाद एक अलग पैन लेकर उसमें कटे हुए प्याज, टमाटर और स्वादानुसार नमक डालकर हिलाएं और तड़का पकने के बाद पैन में आवश्यकतानुसार साग को डालकर मिक्स कर दें। अब तैयार हो चुकी रेसिपी में मक्खन और घी डालकर मक्की की गर्मागर्म रोटी के साथ सर्व करें।  

Image Credits: Adobe Stock