By Anjali Kumari
Published Jan 15, 2025

Healthshots

Cold Wave : पूरे उत्तर भारत में चल रही है शीत लहर, इन 6 तरीकों से रखें खुद को सुरक्षित

सर्दी में ठंडी हवाएं यानि की कोल्ड वेव्स आपकी सेहत को कई रूपों में नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में खुदको प्रोटेक्ट करना बेहद जरुरी है, अन्यथा सर्दी-खांसी और फ्लू के अन्य लक्षण नज़र आ सकते हैं। इन परेशानियों से बचाव में यहां बताए गए ये 6 टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं। 

Image Credits: Adobe Stock

लेयर्स में कपड़ें पहनें

Image Credits: Adobe Stock

पसीने और नमी को त्वचा से दूर रखने के लिए नमी सोखने वाली बेस लेयर से शुरुआत करें। शरीर की गर्मी को बनाए रखने के लिए एक इंसुलेटिंग लेयर लगाएं। बाहर निकलते वक़्त ऐसा जैकेट पहनें जो हवा को रोक सके। अधिक खराब मौसम होने पर वाटरप्रूफ और विंडप्रूफ बाहरी लेयर का इस्तेमाल करें।

Image Credits: Adobe Stock

अपना चेहरा ढकें

Image Credits: Adobe Stock

ठंड के मौसम में हम भरपूर कपडे पहन लेते हैं, पर कहीं न कहीं चेहरे को ढकना भूल जाते हैं, जिसकी वजह से ठंड लग सकती है। ऐसे में अपनी नाक और मुंह को ढकने के लिए स्कार्फ या फेस मास्क का इस्तेमाल करें, इससे आपको ठंड लगने और अत्यधिक ठंडी हवा के संपर्क में आने से सुरक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

Image Credits: Adobe Stock

खुले में कम से कम समय बिताएं

Image Credits: Adobe Stock

ठंडी हवाएं चलने पर जितना हो सके बाहर खुले में जानें से बचें। यदि किसी काम को घर से किया जा सकता है, तो उसे घर में ही करें। दिन के सबसे गर्म समय में बाहर की गतिविधियों को शेड्यूल करें। ठंडी हवाओं के संपर्क में लंबा समय बिताने से आपको ठंड लग सकता है।

Image Credits: Adobe Stock

हाइड्रेटेड और पोषित रहें

Image Credits: Adobe Stock

हाइड्रेशन के स्तर को बनाए रखने के लिए नियमित रूप से गर्म और हाइड्रेटिंग ड्ड्रिंक्स लें, हाइड्रेटेड रहने से शरीर का तापमान अधिक प्रभावी ढंग से नियंत्रित रहता है। शरीर को गर्म रहने के लिए पर्याप्त ऊर्जा की आवश्यकता होती है। ऊर्जाशक्ति बनाये रखने के लिए हाई एनर्जी वाले ख़ाहदय पदार्थों का सेवन करें।

Image Credits: Adobe Stock

जितना हो सके सक्रिय रहें

Image Credits: Adobe Stock

ठंडी हवाएं चलने पर वातावरण बेहद ठंडा हो जाता है। ऐसे में शरीर में गर्मी पैदा करने के लिए शारीरिक गतिविधियों में भाग लें। अत्यधिक पसीना आने से बचने के लिए ज़्यादा परिश्रम न करें, क्योंकि इससे कपड़े गीले हो सकते हैं और गर्मी का नुकसान बढ़ सकता है। आप चाहें तो घर के छोटे-मोठे कामों के माध्यम से खुदको एक्टिव रख सकती हैं।

Image Credits: Adobe Stock

फ्लू शॉट लगवाएं

Image Credits: Adobe Stock

हर साल, मौसमी फ्लू लाखों लोगों को बीमार कर देता है। जैसेही ठंडी हवाएं यानि की कोल्ड वेव चलना शुरू हो जाता है, तो परेशानी अधिक बढ़ सकती है। ऐसे में 6 महीने या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए साल में एक बार फ्लू का टीका लगवाने की सलाह दी जाती है। इस प्रकार सर्दी में संक्रमण से बचाव में मदद मिलेगी।

Image Credits: Adobe Stock