Healthshots

By Jyoti Sohi

Published Feb  02, 2024

हाइपरटेंशन पर पाना है काबू , तो इन 7 टिप्स को न करें इग्नोर

भागदौड़ से भरे इस माहौल में हर व्यक्ति किसी न किसी चिंता से घिरा हुआ है, जिससे ब्लड प्रैशर बढ़ने की संभावना बनी रहती है। धमनियों में बढ़ने वाले ब्लड के दवाब को कम न करने से शरीर दिल का दौरा और स्ट्रोक का शिकार हो सकता है। जानते हैं इससे कैसे पाएं राहत।

Image Credits : Shutterstock

ओवरवेट होना हृदय संबधी समस्याओं का कारण बनने लगता है। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के अनुसार शरीर का वज़न ज्यादा होने से हृदय प्रणाली पर दबाव बढ़ने लगता है। बॉडी मास इंडेक्स 25 है तो 5 से 10 पाउंड खोकर ब्लड प्रेशर को नियंत्रित कर सकते हैं।

Image Credits : Shutterstock

वेट करें मेंटेन

ब्ल्डप्रेशर को नियंत्रित करने के लिए सुबह उठकर 20 से 30 मिनट का वक्त वर्कआउट के लिए निकालें। अपनी उम्र और एक्सपर्ट से राय लेकर ही एक्सरसाइज़ करें। इससे शरीर में रक्त का प्रवाह नियमित बना रहता है।

Image Credits : Shutterstock

एक्सरसाइज़ करें

मील में हेल्दी फैट को शामिल करने से हाइपरटेंशन की समस्या को कम किया जा सकता है। इसके लिए मौसमी फलों और सब्जियों को डाइट में शामिल करें। इसके अलावा विटामिन, मिनरल, कैल्शियम और आयरन से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करें।

Image Credits : Shutterstock

हेल्दी डाइट प्लान बनाएं

चाय और काफी में मौजूद कैफीन तत्व हाइपेरटेंशन की समस्या को बढ़ा देता है। ऐसे में इसके अत्यधिक इस्तेमाल से बचें। इसके नियमित सेवन से आर्टरीज़ में ब्लड का दबाव तीव्रता से बढ़ता है और माइंड एक्टिव होने लगता है। इससे ब्लड प्रेशर बढ़ने की संभावना बढ़ने लगती है।

Image Credits : Shutterstock

कैफीन इनटेक नहीं है सेफ

एनआईएच के अनुसार स्मोकिंग को अवॉइड करके हाइपरटेंशन से बचा जा सकता है। दरअसल सिगरेट पीने से ब्लड वेसल्स सिकुड़ने लगती है। इससे हार्ट पर प्रैशर की समस्या बनी रहती है, जो ब्लड प्रैशर को हाई करने का काम करता है।

Image Credits : Shutterstock

स्मोकिंग से बचें

डाइट में चीनी और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा को सीमित करने से वजन कम करने में मदद मिलती है। इससे रक्तचाप को नियंत्रित किया जा सकता है। द बीएमजे के एक रिसर्च के अनुसार वे लोग जो लो शुगर और लो कार्ब डाइट को फॉलो करते हैं। उन लोगों में हृदय रोगों का जोखिम कम होने लगता है।

Image Credits : Shutterstock

मीठा खाने से बचें

छोटी छोटी बातों पर लिया गया तनाव स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने लगता है। डीप ब्रीदिंग और मेडिटेशन के ज़रिए तनाव को नियंत्रित करें। साथ ही कुछ वक्त पसंदीदा गतिविधियों को करने में बिताएं। इससे शरीर में हैप्पी हार्मोन रिलीज़ होने लगते हैं।

Image Credits : Shutterstock

तनाव को नियंत्रित करें