Healthshots

By Jyoti Sohi

Published Dec 15, 2023

ड्राई पैचेज़ की समस्या से बचने के लिए त्वचा को इस तरह से रखें हाइड्रेट

मौसम में आने वाली तब्दीली त्वचा में ड्राईनेस के बढ़ने का कारण बनने लगती है। इससे चेहरे पर ड्राई पैचेज नज़र आने लगते हैं, जो त्वचा की खूबूसरती को प्रभावित करते है। ऐसे में स्किन को हाइड्रेट रखना बेहद ज़रूरी है। जानते हैं, वो आसान टिप्स जिनकी मदद से स्किन को हाइड्रेट रखा जा सकता है।

Image Credits : Shutterstock

चेहरे पर दिखने वाले ड्राई पैच को कम करने के लिए एलोवेरा जेल में बादाम का तेल मिलाएं और उसे चेहरे पर लगाएं। इस मिश्रण से कुछ देर तक चेहरे पर मसाज करें और फिर चेहरे को धो दें। इससे चेहरे का रूखापन कम होने लगता है। सप्ताह में 2 से 3 बार इस नुस्खे का प्रयोग करें।

Image Credits : Shutterstock

एलोवेरा जेल और बादाम का तेल

नीम की पत्तियों को धोने के बाद सुखा लें और उन्हें गर्म सरसों के तेल में कुछ देर तक पकाएं। जब पत्तियों का रंग बदलने लगे, तो तेल को छानकर अलग कर लें। अब इसे चेहरे समेत शरीर के किसी भी अंग पर होने वाले ड्राई पैच पर लगाया जा सकता है।

Image Credits : Shutterstock

नीम की पत्तिया और सरसों का तेल

चेहरे को धोने के लिए साबुन या फेसवॉश की जगह मलाई, बेसन और नींबू का प्रयोग करें। सबसे पहले इन चीजों को घोलकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे का रूखापन कम होता है और त्वचा पर दिखने वाले दाग धब्बों से भी राहत मिल जाती है।

Image Credits : Shutterstock

मलाई, बेसन और नींबू

नारियल का तेल एक नेचुरल मॉइश्चराइज़र के तौर पर काम करता है। स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए नारियल के तेल में कपूर को पीसकर मिलाएं और एक लेयर को चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे पर दिखने वाली पैची स्किन धीरे धीरे कम होने लगती है। इसे रात को सोने से कुछ देर पहले चेहरे पर लगाएं।

Image Credits : Shutterstock

नारियल का तेल और कपूर

एंटीऑक्सीडेंटस से भरपूर ओट्स के पाउडर को शहद में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे की त्वचा पर दिखने वाला रूखापन कम होने लगता है। एक्सफोलिएटिंग गुणों से भरपूर ओट्स से त्वचा की नमी लौट आती है और स्किन का नरिशमेंट बना रहता है। रोज़ाना नहाने से पहले त्वचा पर अप्लाई करें।

Image Credits : Shutterstock

ओट्स और शहद

अगर आपकी त्वचा पर रूखापन रहता है, तो इससे बचने के लिए नहाने के तुरंत बाद मॉइश्चराइज़र लगाना न भूलें। इससे स्किन पर नमी बरकरार रहती है और स्किन नरिशड रहती है। चेहरे के अलावा गर्दन, बाजूओं, पैरों और एड्यिं को भी मॉइश्चराइज़ करना न भूलें।

Image Credits : Shutterstock

नहाने के बाद मॉइश्चराइज़र लगाएं

सर्दियों के मौस्म में गर्म पानी से नहाना त्वचा में शुष्कता पैदा करने का कारण बनने लगता है। ऐसे में त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के लिए गुनगुने पानी से नहाएं और देर तक नहाना अवॉइड करें। त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के लिए लंबे वक्त तक गर्म पानी के संपर्क में आने से बचें।

Image Credits : Shutterstock

गर्म पानी से नहाने से बचें