Healthshots

By Jyoti Sohi

Published Dec 19, 2023

सर्दी के खुष्क मौसम में ड्राई कफ से है परेशान, तो इन नुस्खों से पाएं निजात

सर्दी के खुश्क मौसम में अक्सर ड्राई कफ की समस्या बढ़ने लगती है। बढ़ता मौसमी संक्रमण गले से लेकर नाक तक को प्रभावित करता है। इससे गले में खराश, नाक बंद और ड्राई कफ बढ़ने लगती है। जानते हैं कुछ आसान घरेलू नुस्खे जिनकी मदद से सूखी खांसी की समस्या से राहत मिल सकती है।

Image Credits : Shutterstock

अदरक का रस और शहद

Image Credits : Shutterstock

एंटी.इंफ्लेमेटरी और एंटी.बैक्टीरियल गुणों से भरपूर अदरक खांसी का एक कारगर इलाज है। इम्यून सिस्टम को मज़बूत बनाने वाले अदरक को कसकर इसका रस निकाल लें। फिर उसे शहद में मिलाकर सेवन करें। इससे गले में बनने वाने संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है।

Image Credits : Shutterstock

गुनगुना पानी

Image Credits : Shutterstock

हल्के गुनगुने पानी को पीने से गले में बनने वाले संक्रमण आसानी से डिटॉक्स हो जाते हैं। दरअसल, पानी पीने से शरीर हाइड्रेटेड रहता है और संक्रामक रोगों के खतरे से बचा रहता है। इसके अलावा अन्य गर्म पेय पदार्थों का सेवन गले के लिए फायदेमंद साबित होता है।

Image Credits : Shutterstock

हल्दी है फायदेमंद

Image Credits : Shutterstock

हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन तत्व गले के संक्रमण को दूर करने में मदद करता है। पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर उबालकर पीने से सूखी खांसी की समस्या से राहत मिल जाती है। एंटीऑक्सीडेंटस से भरपूर हल्दी का पानी पीने से गले में बार बार होने वाली खराश से भी बचा जा सकता है।

Image Credits : Shutterstock

गिलोय है कारगर

Image Credits : Shutterstock

खांसी को दूर करने के लिए गिलोय की पत्तियों का रस बेहद फायदेमंद साबित होता है। इस आयुर्वेदिक जड़ी बूटी में मौजूद एंटीइंफ्लेमेटरी गुण गले में होने वाली सूजन से राहत दिलाते हैं। गिलोय की पत्तियों को पानी में उबालकर पीने के अलावा चूरन या जूस के तौर पर भी सेवन कर सकते हैं।

Image Credits : Shutterstock

तुलसी का काढ़ा

Image Credits : Shutterstock

सर्दी खांसी और बदन दर्द की समस्या को दूर करने के लिए तुलसी का इस्तेमाल किया जाता है। एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी एलर्जिक गुणों से भरपूर तुलसी की पत्तियों को पानी में उबालकर उसमें अदरक और काली मिर्च मिलाकर उबालें और फिर उसका सेवन करें। इससे गले की खराश दूर होने लगती है।

Image Credits : Shutterstock