Healthshots

By Anjali Kumari

Published April 12, 2023

इस समर सीजन बॉडी को हाइड्रेटेड रखने के साथ ही कूलिंग इफेक्ट प्रदान करेंगी ये खास स्मूदी

गर्मी शुरू होते ही शरीर से पसीने के तौर पर पानी निकलना शुरू हो जाता है। ऐसे में शरीर लंबे समय तक हाइड्रेटेड नहीं रहता। साथ ही उर्जा की कमी महसूस होना शुरू हो जाती है। ऐसी स्थिति को अवॉइड करने के लिए इस गर्मी अपनी डाइट में शामिल करें यह खास स्मूदी।

Image Credits : Adobestock

रास्पबेरी, पाइनएप्पल, मैंगो और कोकोनट मिल्क से बनी यह स्मूदी दिन की शुरुआत करने के लिए एक बेहतरीन एनर्जी ड्रिंक साबित हो सकती है। यह गर्मियों में आपको पर्याप्त हाइड्रेशन प्रदान करती है, साथ ही शरीर की ठंडक को बनाए रखती है।

Image Credits : Adobestock

रेजल डेजल स्मूदी (Razzle Dazzle Smoothie)

प्रोटीन से युक्त एवोकाडो और चिया सीड्स से बने इस स्मूदी में एक चम्मच शहद मिलाए और इसे इंजॉय करें। यह शरीर को इंस्टेंट एनर्जी प्रदान करता है और वेट लॉस मैनेजमेंट में मदद करता है।

Image Credits : Adobestock

एवोकाडो स्मूदी (Avocado Smoothie)

ब्लूबेरी और पीनट बटर से बनी स्मूदी प्रोटीन से भरपूर होती है। ऐसे में इंसटिड एनर्जी और हाइड्रेशन के लिए इस गर्मी इसे अपनी नियमित डाइट का हिस्सा बना सकती हैं।

Image Credits : Adobestock

ब्लूबेरी पीनट बटर स्मूदी (Blueberry-Peanut Butter)

मैंगो पल्प, कोकोनट वॉटर, योगर्ट से बनी यह स्मूदी पोषक तत्वों से युक्त होने के साथ ही गर्मी में शरीर को ठंडक प्रदान करने का एक बेहतरीन आईडिया है। अब चाहे तो इसमें अन्य फलों को भी ऐड कर सकती हैं।

Image Credits : Adobestock

मैंगो स्मूदी (Mango Smoothie)

पालक के पत्तों को कोकोनट वॉटर और बनाना के साथ ब्लेंड करके आप इस ग्रीन स्मूदी को काफी टेस्टी बना सकती हैं। पोषक तत्वों से भरपूर यह ड्रिंक गर्मी में शरीर को लंबे समय तक एनर्जेटिक रहने में मदद करता है।

Image Credits : Adobestock

पालक स्मूदी (Spinach Smoothie)

तरबूज को समर हाइड्रेटिंग फ्रूट के नाम से जाना जाता है। इसमें मौजूद पानी की मात्रा बॉडी को पूरी तरह से हाइड्रेटेड रखती है। वहीं स्ट्रौबरी में मौजूद विटामिन सी और अन्य पोषक तत्व इम्यूनिटी बूस्टर की तरह काम करते हैं।

Image Credits : Adobestock

वाटरमेलन स्ट्रौबरी स्मूदी (Watermelon Strawberry Smoothie)

मेलन पल्प और कीवी से बनी यह स्मूदी काफी रिफ्रेशिंग होती है। इनमें मौजूद पोषक तत्व इम्यूनिटी को बनाए रखने के साथ ही आपको पूरी तरह से हाइड्रेटेड रखते हैं। इन्हें सुबह ब्रेकफास्ट में या दोपहर के समय लंच के कुछ देर के बाद एन्जॉय कर सकती हैं।

Image Credits : Shutterstock

मेलन एंड कीवी स्मूदी (Melon and Kiwi Smoothie)

खीरा, धनिया की पत्ती और पुदीने की कुछ पत्तियों को एक साथ अच्छी तरह ब्लेंड कर ले। इसमें आइस्क्यूब, पिंक साल्ट और पानी मिलाकर इसे इंजॉय करें। यह बॉडी को डिटॉक्सिफाई करते हुए आपके शरीर को पर्याप्त ठंडक प्रदान करता है।

Image Credits : Adobestock

खीरा और धनिया की स्मूदी (Cucumber Coriander)

पानी, आइस्क्यूब, नींबू के रस और ब्राउन शुगर या शहर को एक साथ मिलाकर तैयार किए गए इस समर ड्रिंक को लोग सालों से पीते चले आ रहे हैं। विटामिन सी से युक्त यह ड्रिंक पर्याप्त हाइड्रेशन प्रदान करने के साथ ही शरीर को लंबे समय तक उर्जा से भरपूर रखता है।

Image Credits : Adobestock

लेमोनेड (Lemonade)

हेम्प सीड्स, चिया सीड्स, केला, खजूर और अदरक से बनी ये स्मूदी इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद करती है। पूरे दिन एनर्जेटिक रहने के लिए इसे ब्रेकफास्ट में इंजॉय करें।

Image Credits : Adobestock

ग्रीन हेम्प सीड स्मूदी (Green Hemp Seeds)

हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन से बचना है, तो मेलन्स और बैरीज़ से तैयार करें ये 5 समर कूलर्स, हम बता रहे हैं रेसिपी

Image Credits : Adobestock