By Anjali Kumari
Published Aug, 2024

Healthshots

इस जन्माष्टमी इन 6 व्यंजनों के साथ सजाएं कान्हा जी के भोग की सेहतमंद थाली  

कृष्ण कन्हैया के जन्मदिन के शुभ अवसर पर उन्हें स्वादिष्ट एवं स्वस्थ व्यंजन परोसें। इस जन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण के भोग की थाल तैयार करने में हम आपकी मदद करेंगे। इन 6 खास व्यंजनों से तैयार की गई थाल स्वाद में बेहतरीन होने के साथ ही आपकी सेहत को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।

Image Credits: Adobe Stock

अमरनाथ पराठा

Image Credits: Adobe Stock

राजगिरा रोटी या राजगिरा पराठा हिंदू उपवास के दिनों के लिए राजगिरा आटा या अमरनाथ के आटे से बना एक स्वस्थ ग्लूटेन-मुक्त फ्लैटब्रेड है। आप इसे  व्रत में अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं। जन्माष्टमी में इसे व्रत की थाल में लगाएं।

Image Credits: Adobe Stock

कद्दू की सब्जी

Image Credits: Adobe Stock

कद्दू की सब्जी एक आसान और स्वादिष्ट शाकाहारी कद्दू रेसिपी है, जो पीले कद्दू, साबुत मसालों और जड़ी-बूटियों से बनाई जाती है। यह प्याज और लहसुन के बिना बनाई जाने वाली सात्विक रेसिपी है। आप इसे जन्माष्टमी के थाल में परोसें।

Image Credits: Adobe Stock

श्रीखंड

Image Credits: Adobe Stock

इस पारंपरिक महाराष्ट्रीयन मिठाई में छने हुए दही का उपयोग किया जाता है, जिसे बाद में चीनी, इलायची और केसर से मीठा और स्वादिष्ट बनाया जाता है। इससे बनने वाला व्यंजन दिव्य से कम नहीं है। जन्माष्टमी के थाल में इसे परोसे।

Image Credits: Adobe Stock

धनिया पंजीरी

Image Credits: Adobe Stock

सूखे धनिया के बीज, साबुत गेहूं के आटे, घी और चीनी से बनी धनिया पंजीरी एक कुरकुरी, स्वादिष्ट, संतोषजनक और शुभ व्यंजन है। जन्माष्टमी में इसे प्रसाद के रूप में परोसा जाता है। आप इसे बनाने में चीनी की जगह मिश्री का प्रयोग करें यह चीनी की तुलना में कम नुकसान पहुंचाती है।

Image Credits: Adobe Stock

मक्खन मिश्री

Image Credits: Adobe Stock

सफेद मक्खन और मिश्री से तैयार की गई मक्खन मिश्री भगवान श्री कृष्ण का पसंदीदा भोग है। इसीलिए जन्माष्टमी की थाल में इसे जरूर परोसें। मक्खन और मिश्री को एक साथ अच्छी तरह मिला लें, आपका मीठा भोग बनकर तैयार है।

Image Credits: Adobe Stock

अरबी के कबाब

Image Credits: Adobe Stock

अरबी कबाब बनाने के लिए अरबी को उबालकर इसमें सेंधा नमक और हरी मिर्च के बारीक टुकड़ों को मिला दें। अब टिक्की का आकर दें, और इन्हे घी से तबे पर दोनों ओर से लाल होने तक सेक लें। इस पौष्टिक एवं स्वादिष्ट कबाब को अपनी जन्माष्टमी की थाली में परोसें।

Image Credits: Adobe Stock