Healthshots

By Anjali Kumari 

Published July 12, 2023 

क्या बरसात में आपकी त्वचा भी हो जाती है अधिक चिपचिपी और ऑयली, तो आजमाएं ये 7 प्रभावी टिप्स

बरसात के मौसम में ह्यूमिडिटी कि वजह से त्वचा अधिक ऑइली और चिपचिपी हो जाती है। ऐसे में हम सभी को खासकर ऑइली स्किन वालो को त्वचा की विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। यदि आप भी एक्सेस ऑयल प्रोडक्शन से परेशान रहती हैं, तो इन टिप्स को फॉलो कर बरसात में भी त्वचा को हेल्दी रख सकती हैं।

Image Credits : Adobestock 

बरसात के मौसम में त्वचा पर नजर आने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने का एक सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपनी त्वचा को दिन में कम से कम 2 बार जरूर क्लींज करें। यह त्वचा पर जमें इंप्योरिटीज और तेल को बाहर निकालने में मदद करता है और आपकी त्वचा स्वास्थ्य को बनाए रखता है।

Image Credits : Adobestock

दिन में दो बार करें फेस वॉश

बरसात के मौसम में त्वचा को हल्के हाथों से एक्सफोलिएट करने की सलाह दी जाती है। यह बंद पोर्स को खोल देता है जिससे कि जमी इंप्योरिटीज और डेड स्किन सेल्स बाहर निकल आती हैं। साथ ही त्वचा पर जमें एक्सेस ऑयल और चिपचिपेपन को भी कम करता है।

Image Credits : Adobestock

त्वचा को करें एक्सफोलिएट

बरसात में त्वचा को ऑइली होने से बचाने के लिए अल्कोहल फ्री विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर टोनर की मदद लें। यह त्वचा पर जमी गंदगी और बैक्टीरिया को बाहर निकालने में मदद करता है। आप चाहें तो होममेड टोनर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image Credits : Adobestock

अल्कोहल फ्री टोनर का इस्तेमाल करें

बरसात में त्वचा पहले से काफी चिपचिपी रहती है साथ ही ऑयल प्रोडक्शन भी बढ़ जाता है। इसलिए त्वचा पर ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर या सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है, ताकि त्वचा को प्रोटेक्शन मिल सके और त्वचा अधिक ऑइली भी नजर न आए।

Image Credits : Adobestock

ऑयल फ्री सनस्क्रीन और मॉइश्चराइजर चुने

क्ले मस्क में एंटी बैक्टीरियल और एक्सफोलिएटिंग प्रॉपर्टी पाई जाती है। यह आपके स्किन पोर्स को अंदर से जाकर क्लीन करते हैं और अनावश्यक ऑयल को अवशोषित कर लेते हैं। जिससे कि त्वचा मुलायम और तरोताजा नजर आती है।

Image Credits : Adobestock

क्ले मास्क का इस्तेमाल

बरसात के मौसम में स्पाइसी और ऑइली खाद्य पदार्थों से पूरी तरह से परहेज करने का प्रयास करें, क्योंकि यह खाद्य पदार्थ ऑयल प्रोडक्शन को बढ़ावा देते हैं। साथ ही इनसे पाचन क्रिया असंतुलित हो जाती है, जिसकी वजह से त्वचा संबंधी अन्य समस्याएं हो सकती हैं।

Image Credits : Adobestock

मसालेदार और ऑयली भोजन से परहेज करें

पर्याप्त मात्रा में पानी पीकर और अन्य हाइड्रेटिंग फ्रूट्स का सेवन कर अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखने का प्रयास करें। जब आप हाइड्रेटेड होती हैं तो त्वचा प्राकृतिक रूप से ग्लो करती है। साथ ही हाइड्रेशन ऑयल प्रोडक्शन को भी कंट्रोल करता है।

Image Credits : Adobestock

हाइड्रेटेड रहें

Monsoon Skin Care : शहनाज़ हुसैन बता रहीं हैं इस मौसम में ऑयली स्किन और एक्ने से बचने के उपाय

Image Credits : Adobestock